Home अधौरा अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, घर में रखा सामान जलकर...

अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, घर में रखा सामान जलकर राख

आग से जल कर राख सामान

Bihar: कैमूर जिले के पहाड़ी प्रखंड अधौरा थाना क्षेत्र के बिदुरी गांव के हरिश्चंद्र गोंसाई के घर अज्ञात कारणों से आग लगने से घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए, गृह स्वामी हरिश्चंद्र गोसाईं ने बताया कि वह रविवार की दोपहर अपने घर में सोए हुए थे गहरी नींद में थे तभी आग का धुआं घर में प्रवेश करने लगा तब वह हड़बड़ाकर जगे तो देखा उनका घर धू धू कर जल रहा है वह किसी तरह बाहर निकले, जिसके बाद उन्होंने देखा कि गौशाला में बंधा भैंस का बच्चा जल रहा है अपनी जान जोखिम में डालकर भैंस को बाहर निकाला इस प्रयास में गृह स्वामी के हाथ और पैर झुलस गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

वहां आग बुझाने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं थी जब तक शोर शराबा मचाते तब तक पूरा खपरैल का घर जलकर राख हो गया, घर में रखा पंपसेट मशीन, 60 केजी पाइप, दवा छिड़काव के लिए रखी गई मशीन, बारसा, दो प्लास्टिक की कुर्सी, एक टेबल, सोलर पैनल की चार बैटरी, चार कंबल, तोसक, एक रजाई, एक चौकी, हल जुआठ, आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, बीस किलो चावल, पांच किलो अरहर की दाल, पचास किलो सरसों, पैंतीस किलो गेहूं, बीस मीटर प्लास्टिक की चादर, जमीन के सारे दस्तावेज, सात हजार रुपए के नोट भी जल कर राख हो गए।

ns news

 

अपनी खेती की जमीन के समीप घर बनाकर गांव से 1 किलोमीटर की दूर अपनी भैंस, गाय, बकरी लेकर दिन-रात वहीं रहा करते थे, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है पीड़ित के द्वारा अंचलाधिकारी और थाने को लिखित आवेदन दिया गया है सारा सामान जल जाने से पीड़ित के सामने भुखमरी की नौबत उत्पन्न हो गई है।

Exit mobile version