Home दुर्गावती साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए लाखों रुपए, पीड़ित ने थाने में...

साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए लाखों रुपए, पीड़ित ने थाने में आवेदन दे लगाई न्याय की गुहार

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत खमीदौरा गांव निवासी वीरेंद्र लाल श्रीवास्तव को साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी का शिकार बनाया और खाते से लाखों रुपए उड़ा लिये, घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद पीड़ित द्वारा स्थानीय बैंक शाखा को सूचना दी गई लेकिन बैंक द्वारा इस मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Virendra Lal Srivastava, a resident of Khamidora village under Durgavati police station area of Kaimur district, was made a victim of fraud by cyber criminals and siphoned off lakhs of rupees from the account, after receiving information about the incident, the victim informed the local bank branch but in this case by the bank. But no cognizance was taken.

दुर्गावती थाना
दुर्गावती थाना

जानकारी के अनुसार खमीदौरा गांव निवासी वीरेंद्र लाल श्रीवास्तव के मोबाइल पर 16 दिसंबर को एक अनजान नंबर से फोन आया जिसमें उनसे एक ओटीपी नंबर मांगा गया, ओटीपी देने के बाद उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाते से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 94,148 रुपये निकाल लिए गए।

According to the information, on December 16, a call was received on the mobile of Khamidora village resident Virendra Lal Srivastava from an unknown number in which he was asked for an OTP number, after giving the OTP, Rs 94,148 was withdrawn from his State Bank of India account through credit card.

जिसके बाद इस ठगी की जानकारी मिलते ही उन्होंने इसकी सूचना बैंक को दी लेकिन बैंक द्वारा कोई न्याय नहीं मिला तो पीड़ित द्वारा अंत में 13 फरवरी को दुर्गावती थाने में आकर आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई गई है, वही पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

After which, as soon as he got information about this fraud, he informed the bank but no justice was received by the bank, so the victim has finally come to Durgavati police station on February 13 and applied for justice, the same application given by the victim. But the police has started action.

Exit mobile version