Bihar, कैमूर (भभुआ): कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली–कोलकाता हाईवे पर शारदा प्रसाद हाई स्कूल के समीप गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहे दो अन्य ट्रक आपस में टकरा गए, जिससे तीन ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो ट्रक चालक केबिन में फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और मोहनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। करीब 20 से 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल चालकों को केबिन से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
घायल चालकों की पहचान गया जिले के निवासी सहयोग सिंह के 40 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न सिंह और कानपुर निवासी देवी सहाय तिवारी के 52 वर्षीय पुत्र अनिल तिवारी के रूप में की गई है। दोनों को तत्काल इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों चालकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते उन्हें बेहतर इलाज के लिए बनारस स्थित हायर सेंटर रेफर किए जाने की तैयारी है।
स्थानीय लोगों ने इस दौरान मानवता की मिसाल पेश करते हुए घायलों को बाहर निकालने और अस्पताल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा एक ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ, जिससे पीछे चल रहे दोनों ट्रक नियंत्रण खो बैठे और आपस में टकरा गए।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।