Home शिवहर सौतेले पिता ने नन्ही बेटी को जहर देकर मार डाला

सौतेले पिता ने नन्ही बेटी को जहर देकर मार डाला

Bihar: शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जाफरपुर गांव में सौतेले पिता के द्वारा जहर देकर 2 वर्षीय नन्ही बेटी की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। शादी के महज 20 दिन बाद ही सौतेली पिता ने वारदात को अंजाम दिया है। सूचना के बाद नगर थाना पुलिस के मौके पर पहुंचे ही आरोपी पिता चंदन कुमार फरार हो गया।
पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरोजा सीताराम सदर अस्पताल भेजा दिया। घटना के सम्बन्ध में मृतिका ब्यूटी कुमारी की मां रीता देवी के द्वारा थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गई है। जिसमें उन्होंने अपने दूसरे पति चंदन कुमार को आरोपित किया है। दर्ज प्राथमिकी में चंदन कुमार पर संपत्ति के लिए बेटी ब्यूटी कुमारी की जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शिवहर जिले के नगर थाना

मामले से संबंधित जानकारी लेने पर नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। आरोपित फरार चल रहा है। बताया कि महिला के पहले पति की बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद उसने चार बच्चों के पिता से दूसरी शादी की थी। 5 फरवरी को आरोपित चंदन कुमार के साथ उसने दूसरी शादी की थी। 20 दिन बाद ही बच्ची की मौत हो गई है। बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही हैं। उधर महिला ने प्राथमिकी में दो शादी का जिक्र किया है।

दलित एक्ट की धमकी दे रंगदारी की मांग न देने पर मारपीट व लूटपाट, FIR दर्ज

युवक ने जहर खा किया आत्महत्या

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जाँच में जुटी पुलिस

फ्रेट कॉरिडोर के ट्रैक के पास से बरामद हुआ महिला का शव

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

पुसौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरने से यात्री की मौत

पश्चिम बंगाल से कुम्भ स्नान करने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत

दो वर्षीय बच्चे के हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नेशनल हाईवे पार कर रहे ग्रामीण की ट्रक की चपेट में आने से मौत

कुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालु से भरी कार की ट्रक से टक्कर, 1 की मौत 8 घायल

दर्ज प्राथमिकी में महिला ने बताया है कि उसकी शादी जाफरपुर निवासी किसान अरुण साह के साथ हुई थी। जिससे उसे 7 साल का पुत्र और 2 साल की पुत्री है। 3 वर्ष पूर्व उसके पति की बीमारी से मौत हो गई। पति की मौत के बाद वह अकेली रहने लगी। 5 फरवरी को उसने गांव के ही चंदन कुमार से कोर्ट में शादी की। शादी के कुछ दिन बाद से ही चंदन कुमार द्वारा तमाम संपत्ति खुद के नाम करने का दवाब बनाया जाने लगा।

सांसद मनोज तिवारी का बयान कहा, अब ये नया भारत है, आतंकवाद का जवाब पाताल से देंगे

अनोखी युगल कथा, जन्म-जन्म से साथी एक साथ हुए दुनिया से विदा

सीएम नीतीश के तस्वीर के साथ छेड़छाड़, जाँच में जुटी पुलिस

JDU विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान बना चर्चा का विषय

नल का जल भरने को लेकर हुआ विवाद, चली गोली 1 की मौत 2 घायल

अतिक्रमण हटाने के दौरान मौत, आक्रोशित भीड़ ने आगजनी कर जमकर किया हंगामा

जदयू विधायक गोपाल मंडल समेत 4 के खिलाफ दर्ज हुआ प्राथमिकी

मनोज कुमार झा ने कहा, सीएम नीतीश को अब निपटाने की हो रही तैयारी

प्रेमी के साथ विवाहिता पकड़ाई, ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर प्रेमी को पीटा

कॉलेज के हेड क्लर्क की गोली मार हत्या, आरोपित गिरफ्तार

इन्कार करने पर विवाद होने लगा। इस क्रम में बीती रात बच्ची के रोने से नाराज चंदन ने उसके मुंह में चाकलेट डाल दिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। सुबह सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे घर लाया गया। दोपहर 1:00 बजे बच्ची की मौत हो गई। उसने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच की। मृतिका की मां और आसपास के लोगों से जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरोजा सीताराम सदर अस्पताल भेज दिया है।

 

 

Exit mobile version