Bihar: बेगूसराय में शिवलिंग तोड़ने वाला मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद को एसपी योगेंद्र कुमार के द्वारा गठित पुलिस टीम ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल लाखों थाना क्षेत्र के खतोपुर चौक स्थित एन एच 31 के किनारे शिव मंदिर में 22 सितंबर की शाम मोहम्मद जावेद के द्वारा चापाकल के हैंडल से शिवलिंग को तोड़ दिया गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसके बाद 23 सितंबर की सुबह से आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा और बवाल हुआ था। हंगामा और बवाल के बाद आरोपी मोहम्मद जावेद की गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसने देर रात छापेमारी कर रिफाइनरी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव से मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जहां एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गठित टीम द्वारा रिफाइनरी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव से मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है आरोपी के मोबाइल और कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है। एसपी योगेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि हंगामा और तोड़फोड़ मामले में अंचलाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें 30 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। वही मंदिर में शिवलिंग तोड़ने के मामले में मंदिर के केयर टेकर के बयान पर एक ही आरोपी मोहम्मद जावेद को बताया गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।