Home रामपुर विद्युत करेंट की चपेट में आने से राज मिस्त्री की मौत

विद्युत करेंट की चपेट में आने से राज मिस्त्री की मौत

Bihar: रामपुर स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के करमचट थाना अंतर्गत तेनुआ गांव में मंगलवार को सड़क निर्माण का कार्य कर रहे एक राज मिस्त्री की विद्युत करेंट की चपेट में आने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रोहतास जिले के नोखा थाना अंतर्गत कदवा गांव निवासी त्रिभुवन राम के पुत्र विजय राम के रूप में की गई है। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को उसके अन्य साथी व वहां मौजूद लोगों के द्वारा रामपुर स्थित सीएचसी ले जाया गया।  

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। इधर मौत की सूचना जैसे ही चिकित्सको द्वारा मृतक के अन्य साथियों को बताया गया लोगो में हड़कंप मच गया। मौत की सूचना मृतक के गांव पर दिया गया। इसके बाद चिकित्सक द्वारा मौत की सूचना स्थानीय थाना को दिया गया। सुचना पर पहुंची बेलाव थाना कि पुलिस ने अस्पताल में कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ के लिए भेजने की तैयारी में जूट गई।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

मृतक के साथ काम करने आए भोजपुर जिला के तडारी थाना क्षेत्र के जेठवार गांव निवासी अमरजीत कुमार ने बताया कि रविवार को ही हमलोग सड़क में दलाई करने के लिए मिस्त्री मजदूर समेत दर्जन कुल 13 लोग साथ में आए थे सोमवार से कार्य शुरू किया था। इसी बीच विद्युत करेंट के चपेट में आने से मेरे जीजा जी की मौत हो गई। मौत की सूचना गांव पर दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेरे दीदी के चार लड़का व एक लड़की है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

 

 

Exit mobile version