Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इसिया बराढी़ में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर देने की बात बताई जा रही है मृतक विवाहिता के परिजनों ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए 10 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, मृतका की पहचान 25 वर्षीय प्रेमशिला देवी पति रामचंद्र गौड़ के रूप में हुई है जो ग्राम इसिया बराढी़ के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृतक विवाहिता के पिता सोमारु गौड़ एवं उनकी माता प्रभावती देवी जोकि चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ भगंदा के निवासी हैं, ने संयुक्त रूप से बताया 7 वर्ष पूर्व प्रेमशिला देवी का विवाह रामचंद्र गौड़ के साथ की गई थी यथाशक्ति दान दहेज भी दिया गया था, इस बीच एक बच्ची भी जन्म ली जो वर्तमान समय में 4 वर्ष की है, शादी के बाद से ही लड़के के द्वारा सोने की चेन और बाइक की मांग की जा रही थी, आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मांगे पूरी नहीं की गई थी, जिसे लेकर अक्सर विवाहित प्रेमशिला देवी को प्रताड़ित किया जा रहा था शनिवार की दोपहर इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ।
जिसकी जानकारी फोन के माध्यम से विवाहित प्रेमशिला के द्वारा माता पिता को दी गई थी, रविवार की सुबह 8 बजे गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा सूचना दी गई की रात के पहर उनकी पुत्री प्रेमशिला के साथ काफी मारपीट हुई है, मारपीट के दौरान हत्या कर शव को लेकर कहीं चले गए, इसके बाद तत्काल विवाहिता के माता-पिता के द्वारा चैनपुर थाने को सूचना देते हुए जब इसिया बराढी़ पहुंचे तो घर में विवाहिता की चार वर्षीय पुत्री एवं उसकी ननद मौजूद थी, और कोई मौजूद नहीं था, पूछताछ के दौरान 4 वर्षीय बच्ची के द्वारा बताया गया रात में पापा के द्वारा मां को जान से मार दिया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया दहेज को लेकर प्रताड़ित करते हुए हत्या करने के मामले में रामगढ़ भगंदा के निवासी सोमारु गौड़ के द्वारा शिकायत की गई थी तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया गया, जानकारी मिली की रात में ही विवाहिता की हत्या कर लोगों के द्वारा जमनिया ले जाकर शव को जला दिया गया है जिस वाहन से शव को ले जाने का कार्य किया गया था, उस वाहन को जब्त कर थाने लाया गया है, विवाहिता के पिता द्वारा 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।