Home नवादा नवादा में कार सवार बरातियों पर हमला, दर्जन भर लोग हुए घायल

नवादा में कार सवार बरातियों पर हमला, दर्जन भर लोग हुए घायल

Bihar: नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बगोदर गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा कल्याणी मंदिर के समीप कार सवार बरातियों के साथ मारपीट किया गया है। जिसके कारण दर्जन भर लोग घायल हो गए है, जबकि 3 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिनकी पहचान गया जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र के तरमा निवासी महेंद्र प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार, शेखपुरा जिला के कसार थाना क्षेत्र के घोसपुरी निवासी कृष्णा महतो के पुत्र सदानंद प्रसाद और हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा निवासी गुरुसहाय महतो के पुत्र उपेंद्र प्रसाद के रूप में की गई है। जिन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News दरसल बगोदर गांव से सटे लक्ष्मीपुर महादलित टोला के कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप है। वही इस घटना से आक्रोशित बगोदर के लोगों ने गांव स्थित कल्याणी मंदिर के पास हिसुआ-राजगीर फोरलेन को जाम कर दिया। उन ग्रामीणों का कहना था कि लक्ष्मीपुर महादलित टोले के लोगों की करतूतों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है और गांव की बदनामी होती है। मामले के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की एक बारात थाना क्षेत्र के सोनसा गांव वापस लौट रही थी। इसी दौरान बारात में शामिल एक कार बकरी से सट गई। तभी टोले के एक युवक ने कार पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया। कार सवार बरातियों ने इसका विरोध किया तो पत्थर चलाने वाले युवक ने अपने साथियों को बुला लिया।

जिसके बाद लाठी-डंडा व कुदाल से हमला कर दिया। साथ ही कार पर सवार महिलाओं के साथ भी अभद्रता करते हुए जेवर व पर्स छीन लिए गए। जिसके बाद किसी तरह मामले को शांत किया गया। वही फोरलेन जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह, एसआई धनवीर कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। इस बीच स्वाट दस्ता भी वहां पहुंची। काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त हुआ और वाहनों का परिचालन शुरू किया जा सका। इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया। थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि मामूली विवाद में मारपीट हुई है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Exit mobile version