Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल बगोदर गांव से सटे लक्ष्मीपुर महादलित टोला के कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप है। वही इस घटना से आक्रोशित बगोदर के लोगों ने गांव स्थित कल्याणी मंदिर के पास हिसुआ-राजगीर फोरलेन को जाम कर दिया। उन ग्रामीणों का कहना था कि लक्ष्मीपुर महादलित टोले के लोगों की करतूतों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है और गांव की बदनामी होती है। मामले के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की एक बारात थाना क्षेत्र के सोनसा गांव वापस लौट रही थी। इसी दौरान बारात में शामिल एक कार बकरी से सट गई। तभी टोले के एक युवक ने कार पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया। कार सवार बरातियों ने इसका विरोध किया तो पत्थर चलाने वाले युवक ने अपने साथियों को बुला लिया।
जिसके बाद लाठी-डंडा व कुदाल से हमला कर दिया। साथ ही कार पर सवार महिलाओं के साथ भी अभद्रता करते हुए जेवर व पर्स छीन लिए गए। जिसके बाद किसी तरह मामले को शांत किया गया। वही फोरलेन जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह, एसआई धनवीर कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। इस बीच स्वाट दस्ता भी वहां पहुंची। काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त हुआ और वाहनों का परिचालन शुरू किया जा सका। इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया। थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि मामूली विवाद में मारपीट हुई है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।