रोहतास, डेहरी-ऑन-सोन: डेहरी विधानसभा से राजद प्रत्याशी रहे गुड्डू चंद्रवंशी ने चुनाव परिणाम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुलकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम को वह पूरी विनम्रता के साथ जनादेश मानकर स्वीकार करते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राजद नेता ने कहा कि “हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है। मतदाताओं ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अब राजनीति परिवारवाद की नहीं बल्कि सुशासन और शिक्षा की होगी। पार्टी के भीतर कुछ लोगों ने संगठन को कमजोर किया, इसी कारण आज तेजस्वी यादव भी चिंतित हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि जनता से किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में वह लगातार प्रयास करते रहेंगे।
“बिहार ने सुशासन की सरकार चुनी है और हम उसका सम्मान करते हैं।”
गुड्डू चंद्रवंशी ने एनडीए की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को देते हुए कहा कि यह विजय उनके व्यक्तित्व और सुशासन मॉडल की मिसाल है।
“एनडीए की अटूट एकता और पांचों पांडवों की मजबूत टोली ने मिलकर चुनाव लड़ा। जनता ने इस एकजुटता को विजय की शक्ति में बदल दिया।”
उन्होंने बिहार की जनता, युवा शक्ति और मातृ शक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें मिला प्यार उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। “जनता की आवाज बनकर हम और मजबूती से वापस लौटेंगे।”