Bihar, कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार में शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस को देखते ही बाइक पर सवार दो शराब तस्कर बोरे में भरी भारी मात्रा में शराब सड़क पर फेंककर मौके से फरार होने में सफल हो गए। पुलिस ने बोरा बरामद कर अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिना नंबर प्लेट की बाइक से हो रही थी तस्करी
प्राप्त जानकारी के अनुसार चैनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि काले रंग की हीरो कंपनी की बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति बोरे में शराब भरकर तस्करी के लिए ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने चैनपुर बाजार में वाहनों की चेकिंग शुरू की।
इसी दौरान उसी विवरण की बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, दोनों बाइक मोड़कर भागने लगे और बीच में रखा शराब से भरा बोरा सड़क पर फेंक दिया।
तस्करों की उम्र 25–30 वर्ष, बोरे में मिली 8 PM शराब
पुलिस के अनुसार दोनों तस्करों की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच थी। बोरे की जांच करने पर उसमें से 8 PM ब्रांड की 170 टेट्रा पैक प्रत्येक 180 एमएल बरामद किए गए।
थानाध्यक्ष बोले—गुप्त सूचना पर हुई सफल कार्रवाई
चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि— > “गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में 170 पीस अंग्रेजी शराब का टेट्रा पैक बरामद किया गया है। अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।”
पुलिस अब फरार तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके में लगातार छापेमारी कर रही है।