Home मुजफ्फरपुर CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना कहा ,3 बंदरों का जोड़ी...

CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना कहा ,3 बंदरों का जोड़ी घूम रहा बिहार में

र जात पात में बांट कर फिर से माफिया राज लाना चाहते हैं।

Bihar:  बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टिया तैयारी में जुटी हुई है। इसी बिच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा की वर्ष 1992 से 2005 तक जंगल राज था। जंगल राज में सरकार माफिया चला रहे थे। हत्या ,लूट,अपहरण डकैती चरम पर थी। उस समय बिहार में न तो सड़क थी न हवाई सुविधा सिर्फ अपहरण हत्या लूट का उद्योग था। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsकिन्तु आज बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में आगे बढ़ रहा है सभी क्षेत्रों में और आगे बढ़ेगा। आगे उन्होंने निशाना साधते हुए कहा की गांधी जी के तीन बंदर के बारे में जानते ही होंगे लेकिन गांधी जी के तीन बंदर से लोग ज्ञान लेते है बुरा मत देखो, बुरा मत कहो और बुरा मत सुनो लेकिन आज के जो तीन बंदर है अप्पू,पप्पू और टप्पू यह तीनों आज बिहार की जनता को किसी तरह झुठलाकर फिर से बिहार को जंगलराज करने वाले है।

आज बिहार में रोजगार और नौकरी की भरमार है युवा वर्ग बड़ी संख्या में आज अपना नौकरी और रोजगार कर रहे है आने वाले समय में और अवसर बिहार के विकास के लिए चाहे किसी क्षेत्र में हो एनडीए की सरकार काम करेगी । यह अप्पू , पप्पू और टप्पू तीनों मिलाकर जात पात में बांट कर फिर से माफिया राज लाना चाहते हैं। इसलिए बटना नहीं है बंटेंगे तो कटेंगे याद रखिएगा । एनडीए सरकार को एक बार फिर समर्थन दीजिए।

 

Exit mobile version