Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
किन्तु आज बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में आगे बढ़ रहा है सभी क्षेत्रों में और आगे बढ़ेगा। आगे उन्होंने निशाना साधते हुए कहा की गांधी जी के तीन बंदर के बारे में जानते ही होंगे लेकिन गांधी जी के तीन बंदर से लोग ज्ञान लेते है बुरा मत देखो, बुरा मत कहो और बुरा मत सुनो लेकिन आज के जो तीन बंदर है अप्पू,पप्पू और टप्पू यह तीनों आज बिहार की जनता को किसी तरह झुठलाकर फिर से बिहार को जंगलराज करने वाले है।
आज बिहार में रोजगार और नौकरी की भरमार है युवा वर्ग बड़ी संख्या में आज अपना नौकरी और रोजगार कर रहे है आने वाले समय में और अवसर बिहार के विकास के लिए चाहे किसी क्षेत्र में हो एनडीए की सरकार काम करेगी । यह अप्पू , पप्पू और टप्पू तीनों मिलाकर जात पात में बांट कर फिर से माफिया राज लाना चाहते हैं। इसलिए बटना नहीं है बंटेंगे तो कटेंगे याद रखिएगा । एनडीए सरकार को एक बार फिर समर्थन दीजिए।



