Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरसू ब्रह्म धाम के समीप बुधवार की सुबह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं चैनपुर थानाध्यक्ष ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को खाद्य आपूर्ति विभाग के बोरों में लदे चावल को जब्त किया है मौके पर से चालक को पड़कर ट्रैक्टर सहित थाने ले गया जिसके बाद पूछताछ जारी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया, सूचना मिली थी लोहरा से एक ट्रैक्टर पर खाद्य आपूर्ति विभाग के चावल को बेचने के लिए किसी डीलर के माध्यम से ले जाया जा रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल चैनपुर थाना के सहयोग से घेराबंदी करते हुए हरसू ब्रह्म धाम के समीप से ट्रैक्टर को पकड़ा गया।
जिस पर कुल 81 बोरा खाद्य आपूर्ति विभाग के बोरे में चावल लदा हुआ है जिसे चैनपुर थाना लाने के बाद संबंधित चालक से पूछताछ की जा रही है, प्रथम जांच में उक्त ट्रैक्टर बिड्डी गांव के किसी सत्येंद्र साह नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है, मामले में अन्य पुछताछ जारी है की चावल किसके यहां से लाया जा रहा था, और कहां ले जाया जा रहा था जिसके उपरांत मामले में कार्रवाई की जाएगी।