Home चैनपुर बौरई में भैंस चराने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में हुई मारपीट...

बौरई में भैंस चराने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में हुई मारपीट में वृद्ध हुए घायल

Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बौरई में शुक्रवार की सुबह खेत में भैंस चराने से मना करने पर उत्पन्न हुए विवाद में भैंस पालक के द्वारा किसान के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसमें वृद्ध किसान घायल हो गए हैं, घायल वृद्ध किसान की पहचान ग्राम बौरई के निवासी सुध्धु बिंद के पुत्र शिवमुनि बिंद के रूप में हुई हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी लेने पर शिवमुनि बिंद के द्वारा बताया गया सुबह के पहर यह अपने गेहूं की खेत के पास खड़े थे, उस दौरान गांव के ही जितेंद्र यादव पिता सुरेंद्र यादव के द्वारा अपना भैंस चराए जा रहा था, जिन्हें इनके द्वारा मना किया गया कि खेत की तरफ भैंस ना चराएं इसी बात से नाराज होकर जितेंद्र यादव के द्वारा एवं गंगा यादव के पुत्र जिनका नाम इन्हें नहीं पता है, मारपीट की आने लगी जिसमें इनके हाथ में और सर में गंभीर चोट आई है।

जहां से शिवमुनि बिंद के द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत किया गया है, जहां से चैनपुर सीएचसी में इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है।
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया भैंस चराने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में मारपीट हुई थी, घायल को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भेजा गया जहां से उसे रेफर किया गया है आवेदन प्राप्त होने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version