Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान लगातार शराब बरामद किए जा रहे हैं, बावजुद शराब कारोबारी किसी न किसी रूप में शराब बेचने का कार्य करने में जुटे हुए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शुक्रवार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए ग्राम तिवई से एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है, तलाशी के दौरान धंधेबाज के घर से दो प्लास्टिक के सफेद बोरे में 65 पीस किंगफिशर बीयर बरामद किया गया, जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, सूचना मिली थी, ग्राम तिवई के निवासी सिनोद बिंद पिता धर्मदेव बिंद के द्वारा शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही सिनोद मौके पर से भागने लगा जिसे पुलिस वालों के सहयोग से पकड़कर जब घर की तलाशी ली गई तो घर के बगल में स्थित मड़ई में मिट्टी खोद कर रखे गए सफेद रंग के दो प्लास्टिक के बोरे में से, 65 पीस किंगफिशर बीयर प्रत्येक 500ml बरामद किया गया, जहां से धंधेबाज गिरफ्तार करने के उपरांत चैनपुर थाना लाकर प्राथमिकी दर्ज कर उसे भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।