Home चैनपुर 451 पीस टेट्रा पैक के साथ दो बाइक जब्त, कारोबारी हुए फरार

451 पीस टेट्रा पैक के साथ दो बाइक जब्त, कारोबारी हुए फरार

जब्त की गई शराब

Two bikes seized with 451 piece tetra pack, businessman absconded

जब्त की गई शराब

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के ग्राम छितमपुर उत्तर प्रदेश बॉर्डर के समीप पुलिस के द्वारा छापेमारी कर दो बाइक को जब्त करते हुए 451 पीस अंग्रेजी व देशी शराब के टेट्रा पैक बरामद किए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Tetra packs of 451 pieces of English and country liquor have been recovered while raiding two bikes near village Chitampur Uttar Pradesh border of Ramgarh Panchayat under Chainpur police station area of Kaimur district.

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि पंचायत चुनाव को लेकर बिहार व उत्तर प्रदेश के सीमा पर लगातार गस्ती की जा रही है, उसी दौरान बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश की सीमा से बिहार में प्रवेश करने के दौरान रामगढ़ पंचायत के ग्राम छितमपुर के पास दो बाइक सवार पुलिस गश्ती दल को आते हुए देखा।

Giving information related to this, it was told by Chainpur police station chief Uday Bhanu Singh that continuous patrolling is being done on the border of Bihar and Uttar Pradesh regarding Panchayat elections, while Ramgarh while entering Bihar from the border of Uttar Pradesh on Wednesday morning. Saw two bike-borne police patrol teams coming near village Chitampur of Panchayat.

दोनों बाइक सवार युवक बाइक को छोड़कर भागने में कामयाब हो गए, जांच पड़ताल के दौरान हीरो डीलक्स जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR45 A 7483 बाइक पर लदे कार्टून से 336 पीस 8 पीएम प्रत्येक 180ml टेट्रा पैक बरामद किया गया जबकि दूसरा बाइक होंडा कंपनी का जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP65 X 1570 बाइक पर एक प्लास्टिक के बोरे में ब्लू लाइम देसी शराब कुल 115 पीस प्रत्येक 200ml बरामद किया गया।

Both the bike riders managed to escape leaving the bike, during the investigation Hero Deluxe whose registration number BR45 A 7483 was recovered from the cartoon loaded on the bike with 336 pieces 8 PM each 180ml tetra pack while the other bike of Honda company whose registration number UP65 X 1570 Blue Lime Country Liquor Total 115 pieces each 200ml were recovered in a plastic sack on the bike.

जहां से बरामद शराब एवं जब्त बाइक को चैनपुर थाना लाने के बाद अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए, बाइक के रजिस्ट्रेशन के आधार पर शराब तस्करी में संलिप्त लोगों की पहचान करने का कार्य किया जा रहा है।

After registering an FIR against unknown people after bringing the recovered liquor and seized bike to Chainpur police station, work is being done to identify people involved in liquor smuggling on the basis of the registration of the bike.

Exit mobile version