Home कुदरा विधुत चोरी के आरोप में दो पर प्राथमिकी व जुर्माना

विधुत चोरी के आरोप में दो पर प्राथमिकी व जुर्माना

FIR and fine on two for theft of electricity

FIR

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत ऊर्जा की चोरी के आरोप में कुदरा जहानाबाद के दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है, उक्त लोगों के द्वारा बिजली की चोरी से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को हुई आर्थिक क्षति का आकलन करते हुए जुर्माना भी लगाया गया है।

The team of Electricity Department under Kudra police station area of Kaimur district has lodged an FIR against two people of Kudra Jehanabad on charges of theft of electric energy, assessment of the economic damage caused to South Bihar Power Distribution Company Limited due to theft of electricity by the said people. A fine has also been imposed.

कनीय विद्युत अभियंता क्रांति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नामजद लोगों में कुदरा बाजार के आबिद अनवर के द्वारा मीटर बाइपास कर अपने व्यावसायिक परिसर में बिजली की चोरी की जा रही थी।

Giving this information, Junior Electrical Engineer Kranti Singh said that among the nominated people, Abid Anwar of Kudra Bazar was stealing electricity in his business premises by bypassing the meter.

इसको लेकर उनके ऊपर 7704 रुपए जुर्माना किया गया, वहीं अखिलेश कुमार सिंह के द्वारा जीटी रोड के किनारे मौजूद अपने व्यावसायिक परिसर में बिना वैध कनेक्शन के बिजली का उपयोग किया जा रहा था।

For this, he was fined Rs 7704, while Akhilesh Kumar Singh was using electricity without a valid connection in his commercial premises on the side of GT Road.

इसको लेकर उन पर 23674 रुपए जुर्माना किया गया है। छापेमारी का कार्य सहायक विद्युत अभियंता बिपिन बिहारी लाल के नेतृत्व में किया गया, टीम में उनके अलावा सारणी पुरुष रवि कुमार, भानु प्रताप सिंह और मानव बल सुरेश राम शामिल थे।

For this, a fine of Rs 23674 has been imposed on him. The raid was carried out under the leadership of Assistant Electrical Engineer Bipin Bihari Lal, besides him, the team included Sarani men Ravi Kumar, Bhanu Pratap Singh and Manav Bal Suresh Ram.

Exit mobile version