Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2023/06/4839cdad-c627-405c-8371-cc17f14a3ce5-e1686619679807.jpg)
अरुणाचल एसी एक्सप्रेस जो आनंद विहार टर्मिनल तक को जाती है उक्त युवक अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था, रेल पुलिस विशेष चेकिंग अभियान के तहत सभी बोगियों की जांच कर रही थी अभियान के तहत ही शाम 5 बजे यह बरामदगी हुई।
फिलहाल इसकी सूचना रेल पुलिस ने तत्काल एसआरपी संजय भारती और आयकर विभाग को दी, जिसके बाद आयकर विभाग पकड़े गए यात्री से रुपए और सोने की बिस्किट जानकारी हासिल करने में जुटी है।