Home रामगढ़ स्कूल से अपहृत हुई बच्ची को पुलिस ने झारखंड से किया बरामद

स्कूल से अपहृत हुई बच्ची को पुलिस ने झारखंड से किया बरामद

अपहृत चार वर्षीय छात्रा गोल्डी

Bihar: कैमूर जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ बाजार के सरस्वती शिशु विद्यालय से अपहृत 4 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह झारखंड से बरामद कर लिया, पुलिस ने इस मामले में अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है जो कैमूर जिले का ही बताया जाता है हालांकि मौके का फायदा उठाकर कार चालक फरार हो गया, पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त इंडिका कार को भी जब्त कर लिया है और गिरफ्तार अपहर्ता की निशानदेही पर पुलिस झारखंड से लेकर बिहार के कैमूर जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जब्त इंडिका कार

जानकारी के अनुसार एसपी राकेश कुमार के द्वारा क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम जांच के लिए गठित की गई थी जिसके जरिए पुलिस को सफलता मिली वहीं कुजू थानाध्यक्ष धनंजय प्रसाद ने इस संबंध में बताया कि अपहृत बच्ची के साथ गिरफ्तार युवक कैमूर का ही अभिषेक है। दूसरा चकमा देकर फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है, बच्ची के सकुशल बरामदगी के बाद रामगढ़ पुलिस झारखंड के कुजू पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए बच्ची को रामगढ़ ले आई।

बता दें कि गुरुवार को रामगढ़ बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से एक 4 वर्षीय बच्ची को अगवा कर लिया गया था, सीसीटीवी फुटेज में भी एक युवक को बच्ची की उंगली पकड़कर निकलते देखा जा रहा था जिससे यह पता चल रहा था कि अगवा करने वाला चित-परिचित व्यक्ति ही है अपहरण की सूचना मिलते ही एसपी राकेश कुमार ने क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम टीम गठित की और घटना की प्राथमिकी दर्ज करते हुए धर-पकड़ अभियान शुरू कर दिया एक साथ सैकड़ों मोबाइल पुलिस के सर्विलांस चल रही थी देर रात बच्चे के गायब होने का लोकेशन झारखंड बताने लगा जिसके बाद सुबह ही पुलिस पहुंची जहां से बच्ची को बरामद करते हुए अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया हालांकि मौके का फायदा उठाकर कार चालक फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। ‌

Exit mobile version