Home भभुआ 25 दिसंबर को होगा विचार गोष्ठी एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

25 दिसंबर को होगा विचार गोष्ठी एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

25 दिसंबर को भभुआ में विचार गोष्ठी एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन | कैमूर बिहार

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 2025

Bihar | कैमूर (भभुआ): शहर के अखलासपुर स्थित शैल राजेन्द्रम पैलेस में आवर्तन मंच के तत्वावधान में सोमवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान आगामी 25 दिसंबर को पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 2025

आवर्तन मंच के संयोजक रत्नेश तिवारी ‘चंचल’ ने बताया कि इस अवसर पर विचार गोष्ठी के साथ-साथ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिष्ठित कवि एवं विद्वान वक्ता भाग लेंगे।
डॉ. बंशीधर उपाध्याय ने कहा कि आवर्तन मंच का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति, साहित्य और वैचारिक परंपरा को सशक्त करना है। यह मंच साहित्य और संस्कृति के संगम के रूप में निरंतर कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राजेश्वर राज एवं भभुआ की विधायक रिंकी रानी पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। वहीं, विशेष व्याख्यान हेतु रामाशीष जी एवं भुवनेश्वरी द्विवेदी को आमंत्रित किया गया है।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में इटावा से राम भदावर, वाराणसी से नागेश शांडिल्य, चंदौली से मनोज द्विवेदी ‘मधुर’, जमशेदपुर से सोनी सुगंधा सहित कई चर्चित कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान युवा कवि सनी भारद्वाज, समाजसेवी दिलीप गुप्ता, राजन तिवारी, रिपुंजय मिश्रा, गोपाल मिश्र, अभय शुभम, रानू दुबे समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाने का आह्वान किया।

Exit mobile version