Home बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा मंत्रिमंडल विस्तार पर निर्णय उपमुख्यमंत्री लेंगे

सीएम नीतीश कुमार ने कहा मंत्रिमंडल विस्तार पर निर्णय उपमुख्यमंत्री लेंगे

ns news

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ी बात कही, कहा कि इस पर निर्णय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेना है इस मामले में उन्हें कुछ ज्यादा नहीं करना वह लोग निर्णय करके बता देंगे इसके बाद वह घोषणा कर देंगे, यह सारी बात मुख्यमंत्री ने जमुई में समाधान यात्रा के दौरान कही इस दौरान उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछ लीजिए, नए तरह का एलायंस बना है, उसमें उन लोगों को निर्णय लेना है कि कैसे क्या कुछ करना है, वह लोग आकर मुझसे मिले थे तो मैंने बता दिया था कि आप लोग जल्द से निर्णय ले ले सब कुछ बात हो गई है निर्णय कांग्रेस और राजद को ही लेना है वह लोग आपस में मिलकर तय कर लें, हम घोषणा कर देंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के सवाल पर आयोजित कांफ्रेंस में ने कहा कि समाधान यात्रा के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले दो-तीन महीनों से चर्चा चल रही है कांग्रेस ने पिछले दिनों अपने लिए मंत्रिमंडल में दो जगहों की मांग की थी, अखिलेश प्रसाद सिंह जैसे ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने थे। उन्होंने कहा था कि मंत्रिमंडल में 2 सीटें और चाहिए, इसके अलावा राजद के दो मंत्री हटाए जा चुके हैं, वह भी जगह भरनी है, जदयू के कोटे से अभी सारी सीटें भरी हुई हैं, मंत्रिमंडल में जदयू के तरफ से एक भी नाम नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो निर्णय लेना है, वह आरजेडी और कांग्रेस को लेना है, लोग तय करें कि आगे का वह मंत्रिमंडल विस्तार करना चाहते हैं, वही पिछले 9 दिन पहले उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि इसे कोई विचार नहीं किया गया है फिलहाल कोई भी कैबिनेट का विस्तार नहीं होने वाला है मुझे समझ नहीं आ रहा कि आखिरकार चर्चा कहां से हो रही है फिलहाल इसको लेकर महागठबंधन का कोई बात नहीं हुई है।

Exit mobile version