Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]
वे सोमवार की सुबह बथनाहा मुख्यालय के लिए निकले थे, इस दौरान किसी आदमी ने कमांडेंट के मोबाइल पर फोन किया कि घूरना से एक वाहन पर नीचे में गांजा और ऊपर में चाइनीज सेव लोड करके नेपाल से भारत की ओर आ रहा है, इस दौरान कमांडेंट ने वैगनार कार को रोका, रोकने पर वहां पर तस्करों का जमावड़ा हो गया इसी दौरान एसएसबी के कमांडेंट सभी तस्करों का वीडियो बनाने लगे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]
इस दौरान उसी बीच से एक तस्कर ने कमांडेंट के उपर गोली चला दी, जो कमांडेंट के जांघ में गोली लग गई, इस बीच घूरना के एक तस्कर को भी हाथ में गोली लगी है जो जख्मी है, एसएसबी के उपसेनानायक दीपक कुमार ने बताया कि घायल कमांडेंट को आनन-फानन में इलाज के लिए फारबिसगंज अस्पताल में इलाज कराया गया इलाज कराने के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]
घटना की सूचना मिलने पर फारबिसगंज एसडीपीओ शुभांक मिश्र के अलावे कई थाने की पुलिस एवं बटालियन के सैकड़ों एसएसबी जवान घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में लगे हुए हैं, पांच लोगों की पहचान कर ली गई है, एसएसबी के उप सेनानायक दीपक कुमार आवेदन देने के लिए घूरना थाना पहुंचे हैं, घूरना थानाध्यक्ष राजनंदनी ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”47″ order=”desc”]