Home सहरसा 15 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आए पूर्व सांसद आनंद...

15 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आए पूर्व सांसद आनंद मोहन

ns news

Bihar: गोपालगंज डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड के सजायाफ्ता पूर्व सांसद आनंद मोहन शुक्रवार को 15 दिन के पैरोल पर सहरसा मंडल कारा से बाहर आए इस दौरान वह सफेद रंग की शर्ट, पैंट, जूते और आंखों पर काला चश्मा लगाएं मीडिया के सामने आए और कहा कि शुभ काम से निकले हैं इसमें सभी साथ दीजिए आजादी सबको पसंद है मुझे भी, बाहर आकर अच्छा लग रहा है यहां अस्थाई विमुक्ति है इसमें कई शर्ते हैं इसको पूरा करने में सहयोग करें।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने कहा कि जो भी हुआ अच्छा हुआ जो भी हो रहा है वह अच्छा ही हो रहा है और जो भी होगा वह अच्छा रहेगा इसके बाद होगा, दरअसल उनकी पुत्री सुरभि आनंद के इंगेजमेंट और उनकी मां गीता देवी के स्वास्थ्य कारण से उन्हें पहली बार 15 दिनों की पैरोल को सुरक्षा प्रदान की गई है इस दौरान जेल के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक जमा रहे।

इस दौरान वह किसी भी राजनीतिक टिका-टिप्पणी करने से बचते नजर आए कुछ घंटे आवास पर बिताने के बाद उन्होंने समर्थकों के साथ खाना खाया फिर अपने गांव बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया निकल गये जहां उन्होंने भगवती मंदिर में माथा टेका और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पटना निकल गया, दरअसल आगामी 7 नवंबर को उनके पुत्री सुरभि की रिंग सेरिमनी है और उनकी माता गीता देवी का स्वास्थ खराब है इस कारण ने पहली बार 15 दिनों की पैरोल सुविधा प्रदान की गई है, उनके आने की खुशी में उनके आवास पर फूल माला व बुके समर्पित करने वालों को तांता लगा रहा।

Exit mobile version