Home चैनपुर 12 वर्ष पुराने मारपीट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में...

12 वर्ष पुराने मारपीट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

12 वर्ष पुराने मारपीट मामले के फरार आरोपी दीपावली पांडे को पुलिस ने नंदना गांव से गिरफ्तार

Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदना से पुलिस ने 12 वर्ष पुराने मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वर्ष 2013 के कांड संख्या 56/2013 में आरोपी दीपावली पांडे, पिता स्व. राम किशुन पांडे, के खिलाफ न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट जारी किया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुसार आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया गया था और उन्हें समर्पण करने को कहा गया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दीपावली पांडे घर पर मौजूद हैं। तत्परता दिखाते हुए टीम ने छापेमारी कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को चैनपुर थाना लाया गया, जहां मेडिकल जांच के उपरांत उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

Exit mobile version