Home चैनपुर मारपीट मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय के वारंट पर...

मारपीट मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय के वारंट पर पुलिस की कार्रवाई

चैनपुर में मारपीट मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय के वारंट पर कार्रवाई

गिरफ्तार वारंटी

Bihar | कैमूर (चैनपुर): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर से पुलिस ने मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अशोक बिंद, पिता स्वर्गीय महादेव बिंद, निवासी ग्राम रामपुर के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी अशोक बिंद के विरुद्ध मारपीट के आरोप में ग्राम मदुरना निवासी उमेश यादव द्वारा चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उक्त मामले में न्यायालय द्वारा आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

न्यायालय के आदेश के अनुपालन में चैनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम रामपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तारी की गई है।

गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी को चैनपुर थाना लाया गया, जहां आवश्यक मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version