Home बिहार 12 मई को दिल्ली में आयोजित होगा बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022, देश...

12 मई को दिल्ली में आयोजित होगा बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022, देश के बड़े निवेशकों को किया जाएगा बिहार आमंत्रित

12 मई को दिल्ली में आयोजित होगा बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022,

Bihar: पिछले 1 सालों में बिहार में छोटी बड़ी 87 औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुई है पिछले महीने ही बिहार में दो बड़ी औद्योगिक इकाइयों को शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों हुआ जिसमें बेगूसराय के बरौनी में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ तो पूर्णिया में ग्रीन फील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का शुभारंभ हुआ जो केंद्र सरकार और बिहार की इथेनॉल पॉलिसी 2021 के बाद देश का पहला ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल उत्पादन इकाई है, उक्त बातें बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने 12 मई को दिल्ली में आयोजित होने जा रही बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 के बारे में जानकारी देते हुए बताया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन

उद्योग मंत्री ने बताया कि पिछले 1 साल में बिहार में उद्योग क्षेत्र में काफी तरक्की की है और बिहार के औद्योगिकरण की रफ्तार आने वाले दिनों में और तेज हो इसके लिए हम देश के बड़े निवेशकों को बिहार आमंत्रित कर रहे हैं, इसलिए काफी लंबे अंतराल के बाद बिहार इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया है, 12 मई 2022 गुरुवार की सुबह 10 बजे बिहार इन्वेस्टर्स मीट दिल्ली के होटल ताज मानसिंह में होगा जिसका शुभारंभ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेगी, जिसमें देश के कई बड़े निवेशक शामिल होंगे। ‌

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश का इथेनॉल हब बनने की ओर बिहार पहले ही कदम बढ़ा चुका है, 2021 में बिहार सरकार द्वारा लाई गई इथेनॉल पॉलिसी काफी सफल रही और 30 हजार 382 करोड़ के निवेश प्रस्ताव बिहार में सिर्फ इथेनॉल इकाइयों की स्थापना के लिए आए, इनमें पहले चरण में बिहार के अलग-अलग इलाकों में 17 इथेनॉल उत्पाद कंपनियां स्थापित होनी शुरू हो गई है, 30 अप्रैल को पूर्णिया के गणेशपुर में 105 करोड़ की लागत से बिहार ही नहीं बल्कि केंद्र व बिहार की इथेनॉल पॉलिसी 2021 के बाद देश की पहली ग्रीन फील्ड ग्रेन बेस्ड इकाई है जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।

इसके अलावा गोपालगंज में दो, आरा में एक यानी तीन और इथेनॉल प्लांट बनकर तैयार है और जल्द ही इन का शुभारंभ किया जाएगा, इसके अलावा बिहार में उद्योग लगाने वाली कंपनियों को रेड कारपेट वेलकम मिल रहा है, हमारे पास अलग-अलग जिलों में 2800 एकड़ का एक बड़ा लैंड पूल है और सिंगल विंडो क्लीयरेंस के माध्यम से बिहार में 7 दिनों में सारे क्लीयरेंसेस देकर औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए निवेशकों को पूरी मदद दी जा रही है।

Exit mobile version