Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पूर्णिया में इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन हो चुका है और जल्द ही कई जिलों में यह चालू हो जाएगा, मक्का व धान किसानों के लिए प्लांट निश्चित रूप से बड़ा तोहफा है, किसान अपने उत्पाद बाहर भेजने के लिए बाध्य नहीं होंगे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, मुख्यमंत्री ने कहा कि इथेनॉल बेहद उपयोगी केमिकल है इसका उपयोग पेट्रोल व डीजल में मिश्रित के रूप में किया जाएगा इससे निश्चित रूप से राज्य में पेट्रोल और डीजल की खपत में कमी आएगी इसमें 20% तक की कटौती होगी और इस पैसे से प्रदेश में विकास के अन्य कार्य होंगे।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री निर्धारित समय से लगभग 15 मिनट विलंब से परोरा मध्य विद्यालय मैदान में बने हेलीपैड पर पहुंचे जहां प्रशासनिक अधिकारियों एवं पार्टी के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया, वहां से वे सीधे एथेनॉल प्लांट पहुंचे जहां निदेशक व प्रबंधन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया, इसके बाद प्लांट का उद्घाटन हुआ और मुख्यमंत्री ने इसका मुआयना किया।
उत्पादन के तौर तरीकों की जानकारी ली और प्लांट परिसर में पौधारोपण भी किया, यह प्लांट ईस्टर्न इंडिया बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाया गया है, इस प्लांट में प्रतिदिन 65 हजार लीटर एथेनॉल का उत्पादन होगा, इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री लेसी सिंह, सांसद संतोष कुशवाहा, सदर विधायक विजय खेमका समेत अन्य अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ पहुंचे उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में अब उद्योगों का जाल बिछने जा रहा है, पूर्णिया का यह इथेनॉल प्लांट पूरे देश का पहला ग्रेन बेस्ड इथेनॉल संयंत्र है, मुजफ्फरपुर, आरा और गोपालगंज में भी ऐसे प्लांट चालू हो जाएंगे, इसके अलावा कोई अन्य जिलों में ऐसे हैं जिनकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है, बिहार में टेक्सटाइल फैक्ट्री भी लगने जा रही है, पूर्णिया का एथेनॉल प्लांट कोसी एवं सीमांचल के मक्का व धान उत्पादक किसानों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा है।