Home मुंगेर 116 लूटकांडों के आरोपित को दिल्ली पुलिस ने मुंगेर से किया गिरफ्तार

116 लूटकांडों के आरोपित को दिल्ली पुलिस ने मुंगेर से किया गिरफ्तार

गिरफ्तार मनोज मिश्रा

Bihar: मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने 25 हजार के इनामी सड़क लुटेरे मनोज मिश्रा उर्फ सोनू को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया, दिल्ली के साथ विभिन्न थानों में 116 लूट के मामले दर्ज हैं, मनोज की गिरफ्तारी उसके पैतृक गांव रतैठा में उसके घर से की गई, छापेमारी की नेतृत्व हवेली खड़कपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडे ने किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुंगेर हवेली खड़गपुर थाना
मुंगेर हवेली खड़गपुर थाना

Delhi Police, in collaboration with Haveli Kharagpur police station in Munger district, arrested Manoj Mishra alias Sonu, a road robber of 25 thousand rupees, on Tuesday, 116 robbery cases are registered in different police stations along with Delhi, Manoj was arrested in his native village Rataitha. The raids were carried out from his house in I.D. Haveli Khadakpur SHO Dhirendra Pandey led the raids.

जानकारी के अनुसार दिल्ली के रोहिणी स्थित केएनके मार्ग थाना क्षेत्र में 2020 में सड़क लूट की घटना हुई थी, इसे लेकर सोनीपत हरियाणा के सुनील जायसवाल ने मामला दर्ज कराया था, इस मामले में अनुसंधान के दौरान दिल्ली पुलिस की 6 सदस्यीय टीम मंगलवार को खड़गपुर थाना पहुंची, इसके बाद हवेली खड़कपुर एसआई रविकांत प्रसाद, एएसआई राजीव रंजन सुधांशु, दिल्ली केएमके थाना के एसआई गौतम सागर, एएसआई देवानंद आदि ने घर में सो रहे मनोज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।

According to the information, there was an incident of road robbery in the KNK Marg police station area in Rohini, Delhi in 2020, a case was registered by Sunil Jaiswal of Sonipat Haryana, during the investigation in this case, a 6-member team of Delhi Police was on Tuesday at Kharagpur police station. After this, Haveli Khadakpur ASI Ravikant Prasad, ASI Rajiv Ranjan Sudhanshu, Delhi KMK police station SI Gautam Sagar, ASI Devanand, etc. arrested Manoj Mishra, who was sleeping in the house.

दिल्ली पुलिस ने मनोज मिश्रा पर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था, पुलिस को कई वर्षों से उसकी तलाश थी, पूछताछ में उसने बताया कि वह कैसे लूट की घटनाओं को अंजाम देता था, मनोज मिश्रा को मुंगेर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली चली गई, इसके साथ ही दिल्ली पुलिस लूट के एक दूसरे मामले में भी उसे रिमांड पर लेगी।

Delhi Police had declared a reward of 25 thousand rupees on Manoj Mishra, the police was looking for him for many years, during interrogation he told how he used to carry out the incidents of robbery, Manoj Mishra was presented in the Munger court, whose Later, Delhi Police took him on transit remand and went to Delhi, along with this, Delhi Police will also take him on remand in another case of robbery.

Exit mobile version