Home कुदरा 11 मुखिया को मतदाताओं ने दिया नकार नकारा, तीन की हुई वापसी

11 मुखिया को मतदाताओं ने दिया नकार नकारा, तीन की हुई वापसी

कुदरा-भाग-एक-से-विजयी-जिप-सदस्य-मधु-यादव-को-प्रमाण-पत्र-देते-आरओ

Bihar Panchayat chunav Result 2021: Voters rejected 11 chieftains, three returned

समर्थकों के साथ विजयी मुद्रा में कुदरा भाग दो की नव निर्वाचित जिप सदस्य
समर्थकों के साथ विजयी मुद्रा में कुदरा भाग दो की नव निर्वाचित जिप सदस्य

Bihar Panchayat chunav Result 2021: कैमूर जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण में कुदरा प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव की रविवार को मतगणना संपन्न हो गई। इस बार मतदाताओं का मिजाज बदला हुआ देखा गया। जैसा की पहले से ही यह माना जा रहा था की इस बार पंचायत चुनाव में विकास मुद्दा बनेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पांच साल मौका मिलने के बाद भी जिस मुखिया ने विकास कार्यों में रुचि नहीं ली, जनता का ख्याल नहीं रखा उनको जनता सबक सिखायेगी। वही हुआ पिछले पंचायत चुनाव में विजयी 11 मुखिया को मतदाताओं ने नकार दिया है।
वहीं तीन पंचायत के मुखिया को काम का इनाम मिला है। इनकी दोबारा वापसी हुई है।

जिन 11 पंचायतों में मुखिया का बदलाव हुआ है उसमें खरहना, सलथुआं, सिसवार, बहेरा, भदौला, देवराढ़, घटांव, चिलबिली, सकरी, डेरवां, व पच पोखरी पंचायत का नाम शामिल है। यहां क्रमशः अशोक चौरसिया, रिंकी देवी, संजय राम, विनोद कुमार सिंह, साधना देवी, मीरा देवी, भगवान पासवान, कश्मीरा देवी, धनजीत चौधरी, शिवम कुमार सिंह एवं अभिमन्यु सिंह को जनता ने मुखिया का ताज पहनाया है। वहीं ससना,नेवरास, मेंउड़ा पंचायत मुखिया पर मतदाताओं ने दुबारा भरोसा जताया है।

Bihar Panchayat chunav Result 2021: मुखिया पद पर जीतने वाले प्रत्याशियों को प्राप्त कुल मत एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रत्याशी के प्राप्त मत की पूरी सूची

1-खरहना अशोक चौरसिया-1375, रतिचंद साह-730

2-ससना-जैतून बीबी-1710, उमरावती देवी ।।-1479

3-सलथुआं-रिंकी देवी-3682, आरती देवी-1697

4-सिसवार-संजय राम-2402, चन्द्रभान प्रसाद-1752

5-बहेरा-विनोद कुमार सिंह-1518, राज कुमार सिंह-1449

6-भदौला-साधना देवी-2319, सिम्पल सिंह-2113

7-नेवरास-धर्मेंद्र कुमार सिंह-2019, धीरज कुमार सिंह-1602

8-देवराढ़-मीरा देवी-1983, कलावती देवी-1278

9-घटांव-भगवान पासवान-2151, मनोहर कुमार-1255

10-चिलबिली-कशमीरा देवी-957, जूही कुमारी 613

11-सकरी-धनजीत चौधरी 2155, मनोज साह 1216

12-मेउड़ा-सुदर्शन सिंह 1197, संजय कुमार 827

13-डेरवां- शिवम कुमार सिंह 1947, राजेश कुमार सिंह 1738

14-पचपोखरी पंचायत-अभिमन्यु सिंह कुल वोट- 1164, मुन्ना कुमार सिंह कुल वोट- 961

कुदरा जिला परिषद के दोनों सीटों पर जीतने वाले प्रत्याशियों का नाम इस प्रकार है, कुदरा जिला परिषद भाग 1 से जिला पार्षद प्रत्याशी मधु देवी 8002 वोट से विजई घोषित की गई है, इन्हें अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र दिया। मधु देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गायत्री देवी से जीत हासिल की है, मधु देवी को कुल 20160 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि गायत्री देवी को 12158 मत मिले हैं।

वही कुदरा जिला परिषद भाग 2 से श्वेता गुप्ता ने विजय पताका लहराया है, श्वेता गुप्ता 279 वोटों से जीत हासिल की है, जबकि इनके पीछे वंदना कुमारी 9562 वोट लाई है, वही निवर्तमान जिला परिषद माधुरी देवी तीसरे स्थान पर रही, श्वेता गुप्ता की जीत के बाद एसडीओ सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार ने प्रमाण पत्र दिया, श्वेता गुप्ता को कुल 10841 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि वंदना देवी को 9562 वोट मिले हैं वहीं निवर्तमान जिला परिषद माधुरी देवी तीसरे स्थान पर रहीं उन्हें 5483 मत प्राप्त हुए हैं।

Exit mobile version