Home चैनपुर चैनपुर में 11 पुराने मुखिया को लोगों ने नकारा, नए चेहरे पर...

चैनपुर में 11 पुराने मुखिया को लोगों ने नकारा, नए चेहरे पर लगाई अपनी मुहर, 5 को मिला दोबारा मौका

चैनपुर सविता सिंह

Bihar Panchayat chunav 2021: In Chainpur, 11 old chiefs were rejected by the people, put their stamp on the new face, 5 got another chance

सिकंदरपुर अंजुम बेगम
सिकंदरपुर अंजुम बेगम

Bihar Panchayat chunav 2021: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों में 8 अक्टूबर को पंचायत चुनाव संपन्न होने के उपरांत 10 अक्टूबर मोहनिया बाजार समिति में मतगणना के दौरान आने वाले नतीजे लोगों को चौक गए हैं, प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों के मतदाताओं ने 11 नए चेहरे को मुखिया पद के लिए चुना है, जबकि पांच पुराने चेहरे पर मतदाताओं ने अपना भरोसा जताते हुए दोबारा फिर से अपने पंचायत के लिए मुखिया चुन लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बात करें ग्राम पंचायत सिरबीट की तो निवर्तमान मुखिया शिवमुरत मुसहर के मौत के उपरांत लोगों ने नए चेहरे के रूप में रामानंद पासवान को चुना है, जिन्हें 1596 मत प्राप्त हुए हैं जबकि मयंक कुमार 1591 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे।

ग्राम पंचायत करजांव में बदलाव की बयार देखी गई, निवर्तमान मुखिया गणेश बिंद को लोगों ने नकार दिया, नए चेहरे के रूप में राधेश्याम पाल पर अपना भरोसा जताते हुए वहां के मतदाताओं ने उन्हें मुखिया के लिए चुना है, जिन्हें 2005 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर शिवानंद खरवार रहे हैं, निवर्तमान मुखिया गणेश बिंद तीसरे नंबर पर चले गए।

ग्राम पंचायत इसिया में भी बदलाव की बयार देखी गई, वहां के मतदाताओं ने शशिबाला देवी को अपना बहुमूल्य वोट देकर मुखिया पद पर जिताया है, जिन्हें 1908 वोट प्राप्त हुए हैं जबकि दूसरे नंबर पर निवर्तमान मुखिया आशु कुंवर रही, जिन्हें 1228 मत प्राप्त हुए हैं।

ग्राम पंचायत अमांव में मतदाताओं के द्वारा अपने पुराने मुखिया पर ही अपना भरोसा जताते हुए मुखिया का पद सौंपा है, वहां से रामाशंकर पासवान की पत्नी मंजू देवी -2 मुखिया बनी है, इन्हें 1664 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि द्वितीय स्थान पर पूजा कुमारी रही इन्हें 1423 मत प्राप्त हुए हैं।

ग्राम पंचायत सिरबीट पीला जैकेट रामानंद पासवान

ग्राम पंचायत सिकंदरपुर के लोगों के द्वारा निवर्तमान मुखिया पर ही अपना भरोसा जताते हुए अंजुम बेगम पति जहांदार खान को मुखिया का पद सौंपा गया है, इन्हें कुल मत 1239 प्राप्त हुए हैं, जबकि द्वितीय स्थान पर सिमरन कुमारी रही इन्हें 925 मत मिले हैं।

ग्राम पंचायत विउर मानपुर में भी पंचायत के लोगों के द्वारा पूराने चेहरे पर ही अपना भरोसा जताते हुए निवर्तमान मुखिया फिरदोस खानम पति राजू खान को मुखिया का पद सौंपा है, फिरदोज खानम को कुल 1873 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि बलिस्टर मिश्रा को 1274 मत मिले हैं।

ग्राम पंचायत जगरिया में भी पंचायत के लोगों के द्वारा निवर्तमान मुखिया नंदू बिंद पर ही अपना भरोसा जताते हुए उन्हें दुबारा फिर से मुखिया बनाया है। उन्हें 859 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि द्वितीय स्थान पर अरुण कुमार पाण्डेय रहे इन्हें 1205 मत प्राप्त हुए हैं।

वही चैनपुर पंचायत के लोगों ने निवर्तमान मुखिया नुसरत परवीन को नकारते हुए नए चेहरे को मौका दिया है, चैनपुर पंचायत से सविता सिंह मुखिया पद पर विजय घोषित हुई है, इन्हें 2043 मत प्राप्त हुए हैं, वहीं रिजवाना खातून 2015 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही, जबकि निवर्तमान मुखिया नुसरत परवीन तीसरे नंबर पर चली गई।

ग्राम पंचायत मदुरना के लोगों के द्वारा भी नए चेहरों को मौका देते हुए सुभाष कुमार सिंह को अपना मुखिया चुन लिया है, सुभाष सिंह को कुल 2586 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि निवर्तमान मुखिया प्रभु नारायण सिंह द्वितीय स्थान पर रहे, इन्हें 1792 मत प्राप्त हुए हैं।

ग्राम पंचायत जगरिया से जीते मुखिया नंदू बिद

ग्राम पंचायत नंदगांव में भी पंचायत के लोगों ने नए चेहरों को मौका दिया है, यहां दद्दन राम मुखिया पद से विजय घोषित हुए हैं इन्हें 1493 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दुसरे स्थान पर विनय कुमार रहे इन्हें 1241 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि निवर्तमान मुखिया जितेंद्र मुसहर छठे नंबर पर चले गए हैं।

ग्राम पंचायत उदयरामपुर में भी पंचायत के लोगों ने नए चेहरों को मौका दिया है, यहां से दिलनशीन खान मुखिया पद से विजय प्राप्त की है, इन्हें कुल 1867 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि द्वितीय स्थान पर फिरदौस खातून 1338 मत लाकर रही, वहीं निवर्तमान मुखिया संध्या देवी-2 तीसरे स्थान पर चली गई।

ग्राम पंचायत मंझुई में भी बदलाव की बयार देखी गई, इस पंचायत में भी लोगों ने अपने मुखिया के रूप में गुड़िया देवी को चुन लिया है, इन्हें 2295 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि निवर्तमान मुखिया अनीता देवी दूसरे स्थान पर रही, उन्हें 1543 मत प्राप्त हुए हैं।

ग्राम पंचायत मेढ़ के लोगों ने निवर्तमान मुखिया कालिका प्रसाद पर ही अपना भरोसा जताते हुए उन्हें मुखिया पद पर जिताया है, इन्हें 1365 मत प्राप्त हुए हैं जबकि दूसरे स्थान पर धर्मेंद्र कुमार 1326 मत लाकर रहे।

ग्राम पंचायत बढ़ौना के लोगों के द्वारा भी नए चेहरों को मौका देते हुए पुराने चेहरे को नकार दिया है, नए मुखिया के रूप में मोहम्मद वसीम विजेता घोषित हुए हैं इन्हें कुल 1648 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि द्वितीय स्थान पर राकेश कुमार रहे इन्हें 1395 मत प्राप्त हुआ है, जबकि निवर्तमान मुखिया राधेश्याम प्रजापति पांचवें स्थान पर चले गए।

ग्राम पंचायत रामगढ़ में भी लोगों ने नए चेहरों को मौका दिया है रामगढ़ पंचायत की नई मुखिया अनीता देवी बनी है, इन्हें कुल 680 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि द्वितीय स्थान पर निवर्तमान मुखिया धर्मराज राजभर रहे, इन्हें कुल 587 मत प्राप्त हुए हैं।
ग्राम पंचायत डूमरकोन में भी लोगों ने नए चेहरों को मौका दिया है, यहां से परमानंद सिंह कुल 562 वोट लाकर विजय घोषित हुए हैं जबकि द्वितीय स्थान पर निवर्तमान मुखिया विजय बहादुर सिंह रहे।

इस तरह चैनपुर प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में पंचायत के लोगों के द्वारा 11 नए चेहरे को अपने मुखिया के रूप में चुना गया है, तो 5 पंचायतों में पुराने चेहरे को ही लोगों ने दोबारा से मौका दिया है।

Exit mobile version