Home मुंगेर 10 कट्टा के साथ पश्चिम बंगाल के तीन तस्कर सहित तीन लाइनर...

10 कट्टा के साथ पश्चिम बंगाल के तीन तस्कर सहित तीन लाइनर गिरफ्तार

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी

Bihar: मुंगेर जिले की सफियासराय पुलिस और आसूचना इकाई की टीम ने डकरा नाला बांध के पास रविवार को पश्चिम बंगाल के तीन हथियार तस्करों के साथ तीन लाइनों को गिरफ्तार किया है, वहीं अवैध रूप से हथियार बनाने वाला युवक भाग निकला जानकारी के अनुसार साफियासराय ओपी प्रभारी को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर हथियार की डिलीवरी के लिए डकरा नाला के पास एकत्रित हुए हैं सूचना पर साफियासराय पुलिस व जिला आसूचना की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की, जहां से छापेमारी में पश्चिम बंगाल के जिले के मु. ईशा शेख और मु. मनेरुल हक तथा मालदा के मु. अनीकुल शेख को गिरफ्तार कर लिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

10 कट्टा के साथ पश्चिम बंगाल के तीन तस्कर सहित तीन लाइनर गिरफ्तार

पुलिस ने हथियार तस्करी से जुड़े लाइनर श्यामपुर ओपी क्षेत्र के गोबड्डा निवासी विकास कुमार दास, पंकज कुमार दास तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामदिरी निवासी रामदुलार मंडल को गिरफ्तार किया है तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 10 कट्टा, 1.20 लाख नकद, 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं साथ ही एक बाइक, पश्चिम बंगाल नंबर की पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया है। ‌

एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के तीनों हथियार तस्कर सबसे पहले पिकअप वाहन से शामपुर ओपी क्षेत्र के गोबड्डा गांव पहुंचे, जहां से लाइनर विक्की कुमार दास व पंकज कुमार दास तीनों तस्कर को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामदिरी स्थित रामपुरा मंडल के पास पहुंचे और फिर वहां से सभी लोग डकरा नाला पहुंचे जहां हथियार पुष्कर में हथियार की डिलीवरी की हालांकि मौके पहुंची पुलिस ने तीन तस्करों सहित तीनो लाइनरो को गिरफ्तार कर लिया वही हथियार निर्माण करने वाला एक युवक फरार हो गया उसकी पहचान कर ली गई है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, वही इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा के अवैध हथियार की तस्करी करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा डीआइयू की टीम को पुत्रों से अलर्ट कर दिया गया है। ‌

Exit mobile version