Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में श्री श्री 1008 लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ आगामी 8 दिसंबर से होने जा रहा है, जिसकी सभी तैयारियां जोरों से हैं, यज्ञ स्थल के निर्माण सहित मंडप आदि का निर्माण जारी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ से संबंधित जानकारी देते हुए श्रीवेद मार्तण्ड गोपालाचार्य स्वामीजी महाराज के शिष्य संत धनेसराचार्य स्वामीजी ने बताया श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ का भव्य एवं विराट आयोजन किया जाना है, जिसकी सभी तैयारियां काफी जोरों से चल रही है, आगामी 8 दिसंबर की सुबह 8:00 से जल यात्रा एवं शोभायात्रा जबकि 9 दिसंबर शुक्रवार सुबह 10 बजे से पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, आरणी मंठन आदि का कार्यक्रम होना है।
इस जग में यज्ञाचार्य विजेंद्र पांडे महाराज का आगमन होगा, वृंदावन धाम के कलाकारों के द्वारा रात्रि के पहर प्रतिदिन रासलीला का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इसके साथ ही भागवत कथा शैलेंद्र बापूजी महाराज के द्वारा सुनाई जाएगी, जबकि पूर्णाहुति भंडारा आदि का कार्य 16 दिसंबर की तिथि को संपन्न होगा, इस कार्य में नगर पंचायत हाटा के ग्रामीणों को द्वारा काफी सहयोग किया जा रहा है, लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं स्थानीय ग्रामीणों का भरपूर सहयोग हैं।