Bihar | कैमूर (चैनपुर): कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम खरिगांवा में आयोजित होने वाले श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की शुरुआत मंगलवार को भव्य जलभराई एवं कलश यात्रा के साथ हुई। इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब भारी संख्या में श्रद्धालु कलश में जल लेकर हाटा बाजार होते हुए यज्ञ मंडप तक पहुंचे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भगवान महादेव के प्रांगण से हुआ महायज्ञ का शुभारंभ
महायज्ञ से जुड़ी जानकारी देते हुए यज्ञ के पुजारी विजेंद्र तिवारी एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि यह विराट धार्मिक आयोजन खरिगांवा स्थित भगवान महादेव के प्रांगण में 20 जनवरी 2026 को जलभराई कार्यक्रम के साथ प्रारंभ हुआ है। इस महायज्ञ में देश के विभिन्न हिस्सों से आए संत-महात्मा भाग ले रहे हैं।
भागवत और राम कथा से भक्त होंगे भाव-विभोर
आयोजकों ने बताया कि महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन भागवत कथा का वाचन शरद जी महाराज द्वारा किया जाएगा, जबकि राम कथा का प्रवचन अरविंद आचार्य जी महाराज के मुखारविंद से होगा। इसके अलावा प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक रासलीला का भव्य आयोजन किया जाएगा।
28 जनवरी को होगी पूर्णाहुति और विशाल भंडारा
महायज्ञ का समापन 28 जनवरी 2026 (बुधवार) को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
आयोजन समिति और श्रद्धालुओं की रही विशेष मौजूदगी
जलभराई कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. रमाशंकर, सचिव प्रदीप कुमार पटेल, उपसचिव डॉ. उदय प्रसाद, कोषाध्यक्ष भोला उपाध्याय, उपकोषाध्यक्ष भगवान दास, कोठारी सतेंद्र बिंद, उपकोठारी गणेश उपाध्याय, यज्ञ संचालक भोली श्रीवास्तव, उप संचालक डॉ. पप्पू मौर्य, पैक्स अध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।