Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरई में गुरुवार की शाम खेत में बकरी चराने के मामले को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत के बाद चैनपुर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर सभी 9 अभियुक्त 1 राम प्यारे राम, 2 कल्लू राम, 3 राजकुमार राम तीनों पिता स्वर्गीय भूल्लन राम, 4 सरवन राम पिता रामगति राम, 5 सुरेश राम पिता रामप्यारे राम, 6 सुग्रीव राम पिता राजकुमार राम, 7 नागेंद्र राम पिता कतवारू राम, 8 बासगीत राम, 9 मेवाराम दोनों पिता मुंशीराम सभी ग्राम कुरई को गिरफ्तार कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो कि गुरुवार की शाम सलगु राम की बकरी गांव के ही रामप्यारे राम की खेत जो बटाई पर लेकर सब्जी बोए हुए थे उसमें घुस गई थी, उसी विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई, हालांकि शुरुआती दौर में स्थानीय लोगों के द्वारा झगड़ा छुड़ा दिया गया, दुबारा फिर से रामप्यारे राम की तरफ से काफी संख्या में पहुंचकर सलगु राम के घर में घुसकर मारपीट करने लगे, जिसमें घर के अन्य सदस्य सहित सलगु राम अत्यधिक घायल हो गए गंभीर स्थिति में जब सलगु राम को चैनपुर सीएचसी लाकर भर्ती कराया गया तो चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
मामले में प्रथम पक्ष से सलगु राम के पुत्र बूटन राम के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई, जबकि द्वितीय पक्ष से रामप्यारे राम के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई, प्रथम पक्ष से मारपीट कर हत्या करने के मामले में बूटन राम ने 9 लोगों को अभियुक्त बनाया, जबकि दुसरा पक्ष रामप्यारे राम के द्वारा मारपीट कर घायल करने के मामले में 4 लोगों को अभियुक्त बनाया, हालांकि उसी दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी, उसी पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी संभव हुई।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट की सूचना पर जब मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल सलगु राम को चैनपुर सीएचसी में लाकर भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों के द्वारा सलगु राम मृत घोषित किया गया, शव को पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया, पोस्टमार्टम के उपरांत शुक्रवार की दोपहर मृतक के परिजनों के तरफ से आवेदन देते हुए 9 लोगों के ऊपर हत्या का आरोप लगा शिकायत की गई, जिस पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई, शुक्रवार की रात तक सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिन्हें शनिवार मेडिकल जांच के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।