Home चैनपुर बोलबाजी के विरोध पर मारपीट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

बोलबाजी के विरोध पर मारपीट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फकराबाद के निवासी एक व्यक्ति को बोलबाजी के विरोध पर मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रंजीत कुमार राम पिता बनवारी राम के रूप में की गई है जो फकराबाद के निवासी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम फकराबाद के निवासी एक व्यक्ति के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए बताया गया था 18 जनवरी 2023 की तिथि को दोपहर 2:00 बजे के करीब गांव के ही रंजीत कुमार पिता बनवारी राम, सुरेश राम, नीतीश कुमार, लखनचु राम तीनों के पिता रंजीत कुमार सभी फकराबाद के निवासी लाठी डंडा लेकर पहुंचे और आवेदक के पत्नी और पुत्री के साथ मारपीट करने लगे मारपीट का मुख्य कारण संबंधित लोगों के द्वारा आवेदक की पुत्री के साथ हमेशा छींटाकशी और बोलबाजी था।

जिसका विरोध आवेदक एवं आवेदक के परिजनों के द्वारा किया गया था, मारपीट के दौरान जब बीच बचाव करने के लिए आवेदक पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट हुई थी, जिसमें आवेदक का सर फट गया था, उस दौरान 5000 रुपए भी मखंचू राम के द्वारा आवेदक के लिए गए थे।
इस मामले से संबंधित जानकारी देने पर चैनपुर थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया बोलबाजी के मामले में ग्राम फकराबाद के एक व्यक्ति के द्वारा आवेदन देते हुए शिकायत की गई थी, जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी थी, उसी मामले में रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version