Police arrested the accused in the case of hiding the dead body by killing
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो कि उक्त मामले में 18 जुलाई 2021 की तिथि को भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम दरौली के निवासी मुराली बिंद पिता स्वर्गीय घुरहू बिंद के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर ग्राम बढ़ौना के निवासी अपने दमाद भरोस बिंद एवं उसके पिता भगावन बिंद एवं मनोज बिंद पर हत्या कर शव को छुपा देने का आरोप लगाया गया था।
दिए गए आवेदन में मुराली बिंद के द्वारा बताया गया था कि इन्होंने अपनी पुत्री पिंकी कुमारी का विवाह वर्ष 2019 में ग्राम बढ़ौना के निवासी भरोस बिंद पिता भगावन बिंद से किए थे उस दौरान यथाशक्ति दान दहेज भी दिए थे, मगर ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल के लिए लगातार इनकी पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था।
18 जुलाई 2021 शाम 4 बजे के करीब स्थानीय लोगों से यह सूचना मिली कि इनके पुत्री पिंकी देवी को ससुराल वालों के द्वारा काफी मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या कर दी गई है। जब यह अपने पुत्र के साथ ग्राम बढ़ौना पहुंचे तो इनके पुत्री के ससुराल के लोगों के द्वारा इनके पहुंचने के पूर्व ही गांव के श्मशान घाट में साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को जला दिया गया और वापस लौट रहे थे।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर अनुसंधानकर्ता रविंद्र प्रसाद के द्वारा बताया गया कि मामले में मृतक विवाहिता के पिता मुराली बिंद के द्वारा दहेज को लेकर गला दबाकर हत्या कर शव को छुपा देने का आरोप लगाया गया था। मामले में अनुसंधान जारी है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी, सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं, गुप्त सूचना के आधार पर भगावन बिंद पिता स्वर्गीय कुबेर बिंद को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।