Husband, along with girlfriend, killed his wife, threw the body in the field
In the Chakarghata ward number 9 of Khawaspur Panchayat under Simhra police station area of Forbesganj block of Araria district, the wife was beaten to death by the husband along with his girlfriend late on Sunday evening and the body was thrown in the field.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतका की पहचान श्रवण सिंह की पत्नी पिंकी देवी के रूप में हुई है, ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे सिमराहा थानाध्यक्ष साजिद आलम ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही आरोपियों पर त्वरित करवाई करते हुए मृतका के पति श्रवण सिंह और उनकी प्रेमिका जमुनी देवी को गिरफ्तार करने भेज दिया है।
मृतका की 12 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी ने पुलिस को बताया की उनकी माँ को उनके पिता ओर जमुनी देवी ने मिलकर मारा है, तथा खेत पर ले जाकर शव फेंक कर भागने लगे, जिसे देख कर वह चिल्लाई, चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए।
वही इस संबंध में मृतका के भाई तालाबाड़ी निवासी विनोद सिंह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाना में केस दर्ज कराया है, बयान में बताया गया है की करीब 13 वर्ष पूर्व उसकी बहन की शादी चकरघटा में श्रवण सिंह से हुई थी उनके दो बच्चे भी हैं।
शादी के 5 साल बाद ही उनकी बहन के साथ मारपीट की जाती थी, इसको लेकर पूर्व में पंचायत भी हुई थी, 3 वर्ष पूर्व से उनके बहनोई का अवैध संबंध गांव की एक महिला जमुनी देवी से था, इस अवैध संबंध के कारण घर में उनकी बहन के साथ मारपीट की जाती थी, घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है, लोगों के द्वारा तरह-तरह की बातें की जा रही है।