Home रोहतास हत्यारोपित को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग व पथराव, 25 नामजद एवं...

हत्यारोपित को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग व पथराव, 25 नामजद एवं 75 अज्ञात पर मामला दर्ज

Bihar:  रोहतास जिले के बिक्रमगंज से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गुरुवार की अहले सुबह कोरैशी मोहल्ला में पुलिस के द्वारा छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से एक कार व एक बाइक जब्त किया गया है। इस छापेमारी का नेतृत्व रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के द्वारा किया गया, इस छापेमारी में आरक्षी अधीक्षक  कोटा किरण कुमार, बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय, पुलिस निरीक्षक व बिक्रमगंज के थानाध्यक्ष ललन कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना के पुलिस अधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकरी के अनुसार बीते 25 अप्रैल को पुलिस ने एक हत्यारोपी टुन्ना पाण्डेय उर्फ योगिंद्र पाण्डेय को कोरैशी मोहल्ला से गिरफ्तार किया था। जो दिनारा थाना क्षेत्र के टोड़ा गांव में अपने ही चचेरे भाई के हत्या का आरोपी है। वही इस घटना का एक और आरोपी और टुन्ना पाण्डेय का पुत्र रिंटू पाण्डेय वहां था जो भागने में सफल रहा। वही जब पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी तो स्थानीय लोगों ने पथराव किया एवं एक चक्र गोली भी चलाई थी। पथराव में डीआईयू की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।

जिसके बाद दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने फायरिंग कर पुलिस की जान बचाई और एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया, जबकिं दूसरा आरोपित भाग निकला। पुलिस ने इस मामले में 25 नामजद और 75 अज्ञात लोगों जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। 

 

 

Exit mobile version