Home बिहार स्कूलों में निरीक्षण को स्थाई करने का अपर मुख्य सचिव केके पाठक...

स्कूलों में निरीक्षण को स्थाई करने का अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने दिया आदेश

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक

Bihar: बिहार के गवर्नमेंट स्कूलों की मॉनिटरिंग की नई व्यवस्था शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव के के पाठक के लागु करने के बाद इसके बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहे है, बुधवार को बिहार के सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर केके पाठक ने कहा कि एक जुलाई 2023 से की गई मॉनिटरिंग की व्यवस्था के आशातीत परिणाम सामने आए हैं, प्रतिदिन औसतन 22-23 हजार विद्यालयों का निरीक्षण हो रहा है, इस निरीक्षण का परिणाम है कि विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति में आशातीत वृद्धि हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

एक जुलाई 2023 से प्रारंभ किए गए अनुश्रवण (मॉनिटरिंग) अभियान की सफलता को देखते हुए अनुश्रवण की व्यवस्था के रूप में परिवर्तित किया जाता है, पत्र में कहा है कि 24 जुलाई से संध्या 4 बजे से 6 बजे तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी प्रधानाध्यापकों से प्रतिदिन वीसी कर रहे हैं, ऐसे में आपसे अनुरोध है कि इस अवधि में जिला स्तर पर शिक्षा विभाग की कोई बैठक न बुलाकर पूर्वाह्न के समय में ही जिला शिक्षा पदाधिकारी और शिक्षा विभाग अन्य पदाधिकारियों से बैठक रखने की परंपरा स्थापित करें, साथ ही इस पत्र की कॉपी सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी भेजी गई है।

Exit mobile version