Home भागलपुर इंजीनियर के आवास पर निगरानी टीम की छापेमारी करोड़ों नकद व जेवरात...

इंजीनियर के आवास पर निगरानी टीम की छापेमारी करोड़ों नकद व जेवरात बरामद

ns news

Bihar: भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर स्थित अभियंता शशिकांत शर्मा के घर बुधवार को निगरानी टीम ने छापेमारी की, निगरानी टीम ने उनके आवास डेढ़ करोड़ नकद, लाखों मूल्य के सोने-हीरे के जेवरात और करोड़ों रुपये मूल्य के जमीन के दस्तावेज बरामद किए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

छापेमारी टीम बुधवार को करीब 11 बजे पहुंची, पहुंचते ही उन्होंने ड्राइंग रूम, किचन और बेडरूम को कवर कर तलाशी शुरू कर दी, टीम को किचन में भी जेवरात मिले जबकि नकदी, बेडरूम और ड्राइंग रूम में और बेशकीमती भूखंडों के दस्तावेज मिले हैं घर के अंदर मौजूद लोगों को एक कमरे में बैठा कर टीम ने उनसे जरूरी पूछताछ भी की।

बताते चले कि इंजीनियर शशिकांत शर्मा की तैनाती पथ निर्माण समेत अन्य मालदार विभागों में रही है छापेमारी टीम ने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार किया है उनके पास जमीन की खरीद बिक्री से जुड़े तीन चार एग्रीमेंट पेपर भी है जिनमें भागलपुर, देवघर, मुंगेर के प्रॉपर्टी डीलर के शामिल होने की बात सामने आई है, इसके अलावा कई फ्लैट के दस्तावेज भी मिले हैं जिनमें उन्होंने निवेश कर रखा है।

अभियंता शशिकांत सूबे की सत्ता में दखल रखने वाले एक बड़े नेता का करीबी माना जाता है, इसके यहां विभिन्न महकमे में ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए लंबी लाइन लगी रहती थी, ऊंची बोली वालों को वरीयता दी उनके काम झटके में कर देने में माहिर शशिकांत के घर छापेमारी ने बड़े-बड़े राजनीतिक टीकाकारों को भी हिला दिया है, इस छापेमारी के कई मायने निकाले जाने लगे हैं सत्ता के बनते-बिगड़ते समीकरण को लेकर भी छापेमारी की कार्रवाई को देखा जा रहा है।

Exit mobile version