Home शिवहर सेवानिवृत दरोगा पुत्र की गला रेत हत्या खेत में मिला शव

सेवानिवृत दरोगा पुत्र की गला रेत हत्या खेत में मिला शव

Bihar: शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दोस्तियां पंचायत के खैरा पहाड़ी गांव में एक युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है, हत्यारो के द्वारा युवक के दोनों हाथ काट लिए गए और बेरहमी से गला रेत दिया गया, मृतक की पहचान खैरा पहाड़ निवासी सेवानिवृत दरोगा सोनफी पासवान के पुत्र आदित्य कुमार पासवान उर्फ लव के रूप में की गई। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शिवहर पुरनहिया थाना

घटना के बाद मौके पहुंची पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है वहीं मृतक युवक के दोनों हाथों की तलाश जारी है पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं घटना कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है हालांकि चर्चा है कि प्रेम-प्रसंग में हत्या की गई है। ‌

स्वजनों के अनुसार 1 दिन पूर्व ही उनका पुत्र गांव के एक युवक की शादी में बारात जाने के लिए घर से निकला था सोमवार की शाम तक घर नहीं लौटा जिसके बाद परिजनों ने फोन कर जानकारी लेने की कोशिश की तो मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था, मंगलवार की सुबह गांव के कुछ दूरी पर उसका चप्पल और मोबाइल गिरा हुआ था चप्पल के पास खून के धब्बे मिले जिसके बाद लोगों ने उसकी तलाश शुरू की और सूचना पुलिस को दी गई।

‌सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा 2 घंटे की मेहनत के बाद खैरा पहाड़ी गांव के बागमती नदी किनारे स्थित गेहूं के खेत से शव को बरामद कर लिया गया लेकिन शव के दोनों ही हाथ गायब थे घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि युवक की गला रेत कर हत्या की गई है दोनों हाथ को भी काट दिया गया है, काटे गए हाथ अभी तक नहीं मिले हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है बताया जा रहा है कि गांव के ही एक युवक को हिरासत में लिया गया है जिससे सघनता से पूछताछ किया जा रहा है।

Exit mobile version