Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गांधी मैदान सीरियल ब्लास्ट मामले में सजा मिलने के बाद इम्तियाज अंसारी उर्फ आलम , हैदर अली उर्फ अब्दुल्लाह, उर्फ सलीम, नुमान अंसारी और मुजीबुल्लाह अंसारी को पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल से सुरक्षा कारणों से भागलपुर शिफ्ट कर दिया गया था और पटना से भागलपुर लाए गए चार आतंकियों में इम्तियाज के जाने के बाद तीन आतंकी यही रखे गए हैं, दरअसल फांसी की सजा पाए इन अपराधियों ने आतंकी घटना कर दहशत फैलाने की बड़े पैमाने पर संगठित होकर साजिश रची थी और देश के खिलाफ देशद्रोह कर निर्दोष लोगों की हत्या की थी इन्हे दोषी पाते हुए 1 नवंबर 2021 को एनआइए कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी।
वही गांधी मैदान सीरियल ब्लास्ट मामले में दोषी करार दिए गए आतंकियों में से 4 को फांसी की सजा को उम्रकैद और दो अन्य को 10 साल की कैद और एक को 7 साल की सजा एनआईए कोर्ट ने सुनाई थी आतंकियों इम्तियाज, हैदर अली उर्फ़ ब्लैक नोमान अंसारी व मुजीबुल्लाह को मौत होने तक फांसी पर लटकाये रखने तक की सजा दी गई है वहीं दो आतंकी उमर सिद्दीकी और अजहरुद्दीन को उम्र कैद की सजा जबकि अहमद हुसैन और फिरोज आलम को 10 वर्ष की सजा और इफ्तेखार को 7 वर्ष की सजा सुनाई गई है वहीं एक अन्य आरोपी फखरुद्दीन को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया था।