Home चैनपुर सिविल सर्जन में चैनपुर CHC एवं दिव्यांगता शिविर का किया निरीक्षण

सिविल सर्जन में चैनपुर CHC एवं दिव्यांगता शिविर का किया निरीक्षण

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड CHC का औचक निरीक्षण सोमवार भभुआ प्रभारी सिविल सर्जन शांति कुमार मांझी ने किया निरीक्षण के उपरांत मौके पर मौजूद सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुशील सिंह को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

निरीक्षण से संबंधित जानकारी देते हुए सिविल सर्जन शांति कुमार मांझी ने बताया सभी सेंटरों पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं उसी के जांच पड़ताल इनके द्वारा किया जा रहा है, उसी क्रम में चैनपुर सीएचसी का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान साफ सफाई, ओपीडी का संचालन वार्ड में मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाएं, डिलीवरी आदि का कार्य संतोषजनक पाया गया है, सभी चिकित्सक एवं कर्मी भी ड्यूटी पर मौजूद पाए गए, लगभग सभी व्यवस्थाएं सही है, शौचालय के साफ सफाई लगातार करवाने के निर्देश प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है, इसके अलावा आज सीएचसी सेंटर में दिव्यांगता शिविर का भी आयोजन चल रहा है दिव्यांग मरीजों की जांच पड़ताल की गई है, उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।

वहीं चैनपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुशील सिंह ने बताया गया दिव्यंका शिविर में मौजूद चिकित्सकों के द्वारा दिव्यांगता की स्थाई एवं अस्थाई दिव्यांगता की जांच की गई है, मौजूद चिकित्सकों में डॉक्टर महमूद आलम जनरल फिजिशियन, डॉ रवि रंजन प्रकाश नेत्र विशेषज्ञ, डॉक्टर सितेश कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन में डॉक्टर प्रीति कुमारी मौजूद रही, इसके साथ ही बुनियाद केंद्र के फिजियोथैरेपी सह मोबिलिटी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

कुल 53 लोगों की जांच हुई है, विशेषज्ञ के जांच के बाद सभी रिपोर्ट ऑनलाइन सबमिट किए जाएंगे, और संबंधित दिव्यांग जन अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र इंटरनेट से भी डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही दिव्यंका जांच की सभी रिपोर्ट जिला में भेजी जाएगी जहां वैसे दिव्यांग जन जिन्हें चश्मा या अन्य यंत्र की आवश्यकता है उन्हें उस आधार पर सूचित करते हुए बुनियाद केंद्र में उन्हें यंत्र मुहैया कराया जाएगा, मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version