Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरबीट में स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को चैनपुर अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मी सहित पुलिस बल की मौजूदगी में सीओ को द्वारा अतिक्रमण को हटवाया गया है उक्त अतिक्रमण सिरबीट बाजार के ही निवासी पोतन साह पिता हीरा साह एवं गुड्डू सेठ पिता झिल्लु सेठ के द्वारा किया गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अतिक्रमण से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक, सिरबीट बाजार के निवासी पोतन एवं गुड्डू सेठ के द्वारा मुख्य गली जिसकी चौड़ाई लगभग 6 फीट है, उस गली में चबूतरा और सीढ़ी बनाकर गली की चौड़ाई को कम कर दिया गया था, जिस कारण गली सकरा हो गई, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होने लगी जिसे लेकर जिला लोक जन शिकायत में आवेदन दिया गया, जहां से प्राप्त आदेश के आधार पर चैनपुर सीओ के द्वारा संबंधित अतिक्रमण को हटवाया गया है।
जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ के द्वारा बताया गया उक्त अतिक्रमण गली में चबूतरा और सीढ़ी बनाकर किया गया था, जिसे हटवा कर गली को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है, साथ ही पोतन साह एवं गुड्डू सेठ जिनके द्वारा अतिक्रमण किया गया था, उन्हें हिदायत दी गई है, दोबारा गली में इस तरह का अतिक्रमण नहीं करेंगे अन्यथा उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।