Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरकोन में पुर्व से चले आ रहे हैं आपसी रंजिश के बीच बच्चों में झगड़ा हो गया, जो झगड़ा बढ़ते हुए बड़ों के बीच पहुंच गया और मारपीट होने लगी, मारपीट में एक पक्ष से 3 लोग घायल हो गए, घायलों का चैनपुर सीएचसी में इलाज किया जा रहा है, घायलों में, ग्राम डूमरकोन के निवास मुंशी यादव पिता स्वर्गीय सदा यादव एवं दशरथ यादव पिता चरितर यादव एवं उनकी पुत्री किरण कुमारी का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए दशरथ यादव के द्वारा बताया गया यह घर पर नहीं थे बच्चे आपस में किसी बात को लेकर झगड़ कर लिए जिसे लेकर गांव के ही रामकेरा यादव, नरसिंह यादव, निर्मल यादव, हरिराम यादव आदि पहुंचकर इन के दरवाजे पर गाली गलौज करने लगे और घर के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे, तब तक यह घर पर पहुंचे बीच-बचाव करने लगे तो सभी लोगों के द्वारा इन्हें पकड़ लिया गया और मारपीट की जाने लगी।
जिसमें एक बड़े से पत्थर से इनके चेहरे पर मार दिया गया, जिस वजह से इनके 6 दांत बुरी तरह से टूट चुके हैं, साथ ही चेहरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, वहीं बीच-बचाव कर रही इनकी पुत्री किरण कुमारी को भी चोट लगी साथ ही मुंशी यादव को भी लोगों के द्वारा लाठी से पीटकर सर फोड़ दिया गया है, मारपीट की घटना के बाद यह चैनपुर थाने पहुंचे जहां से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा गया है।
इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, मारपीट की सूचना मिली घायलों को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है आवेदन मिलने पर मामले में करवाई होगी।