Home सारण सारण में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही मरीज के साथ आई महिला की...

सारण में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही मरीज के साथ आई महिला की भी कर दी नसबंदी

ns news

Bihar: सारण जिले में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां मरीज के साथ अस्पताल आए अटेंडेंट का भी ऑपरेशन कर दिया गया दरअसल मामला दरियापुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरियापुर का है, जानकारी के अनुसार दरियापुर के ककरहट ठेकहा की कुंती देवी नसबंदी कराने अस्पताल आई थी मरीज के साथ अटेंडेंट के तौर पर उनकी जेठानी बबीता देवी भी आई थी लेकिन अस्पताल प्रबंधक की ओर से बबीता देवी का भी ऑपरेशन करा दिया गया इसको लेकर बबीता देवी के परिजनों ने जमकर बवाल मचाया है वही स्थानीय मुखिया के साथ अन्य लोगों ने भी कार्रवाई की मांग की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरियापुर

बबीता देवी ने बताया कि देवरानी कुंती देवी के ऑपरेशन के लिए साथ आए व्यक्ति को रूम में बुलाया गया ऑपरेशन थिएटर में जाने के साथ ऑपरेशन की बात कही गई बबीता देवी ने मना किया तो उन्हें इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया गया इसके बाद उन्हें कुछ जानकारी नहीं है हालांकि आमतौर पर नसबंदी का ऑपरेशन कराने गई महिला ऑपरेशन के वक्त डरने लगती है इसी गलतफहमी के चलते कुंती देवी के साथ बबीता को भी ऑपरेशन कर दिया गया बताया जा रहा है कि बबीता देवी को 3 बच्चे हैं।

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि दरियापुर से शिकायत आई है इसको लेकर जांच की जा रही है अस्पताल कर्मी सहित महिला भी संदेह के घेरे में है महिला की ओर से नसबंदी ऑपरेशन के लिए फॉर्म भरा गया है लेकिन परिजनों से सहमति नहीं ली गई जो गलत है, फिलहाल यह मामला जिला अधिकारी के संज्ञान में भी आया है एक टीम बनाकर जांच की जा रही है इस मामले में दोषियों पर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version