Home भगवानपुर झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में...

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में क्लीनिक को किया सील

नोटिस

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों अवैध रूप से संचालित आर बी हेल्थ क्लिनिक सेंटर एंड फैक्चर हॉस्पिटल में बीते दिनों गुरुवार की रात बेलांव थाना क्षेत्र के बेलांव गांव निवासी काशीनाथ सिंह की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाते हुए क्लिनिक को सील कर दिया है, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह सहित कई स्वास्थ्य विभाग के कर्मी अवैध तरीके से चला रहे अस्पताल को पहुंचकर सील कर वहां नोटिस चिपकाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार अस्पताल के समीप आर बी हेल्थ क्लीनिक सेंटर एंड फ्रैक्चर हॉस्पिटल चलाने वाले संचालक पूर्व के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदाधिकारी डॉ राजेंद्र चौधरी के बैनर तले अस्पताल चलाने की बात सामने आ रही है बताया जा रहा है कि पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चौधरी का तबादला कई वर्ष पहले यहां से दूसरे जगह हो चुका है उसके बाद वे सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं उसके बाद उनके नाम पर यहां अवैध तरीके से अस्पताल चलाना सोचने वाली बात है, अब इस तरीके से चलाए जा रहे क्लीनिक को में मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में है।

Exit mobile version