Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वैसे लाभुक जो पेंशन प्राप्त कर रहे हैं उन्हें जीवन प्रमाणीकरण के लिए प्रशासन की ओर से एक और आखरी मौका दिया गया है, जिसके तहत आगामी 26 मई को प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ एजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन धारियों के जीवन प्रमाणीकरण का कार्य बीते 4 माह से लगातार चल रहा है मगर काफी संख्या में अभी भी वृद्धजन जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे हैं उनका जीवन प्रमाणीकरण शेष है, जबकि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में प्रखंड स्तरीय कर्मियों के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, उन्हें बताया जा रहा है कि अगर उनके द्वारा जीवन प्रमाणीकरण का कार्य नहीं करवाया जाता है तो उनका पेंशन बंद हो जाएगा।
जिला से प्राप्त निर्देश के आधार पर सभी पेंशनधारियों को जीवन प्रमाणीकरण के लिए एक और मौका दिया गया है, जिसे लेकर आगामी 26 मई को प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाना है, जहां जीवन का प्रमाणीकरण का कार्य किया जाएगा, जिसके लिए आवास सहायक पीआरएस एवं सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को सूचना देकर लोगों को जानकारियां दी जा रही है कि आगामी 26 मई को हर हाल में अपना जीवन प्रमाणीकरण करवा लें, इस आखिरी शिविर में अगर पेंशनधारी अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराते हैं तो उनका पेंशन खुद ब खुद बंद हो जाएगा।