Home चैनपुर साइकिल पर फेरी करने वाले बुजुर्ग को ट्रैक्टर से रौंदने वाला चालक...

साइकिल पर फेरी करने वाले बुजुर्ग को ट्रैक्टर से रौंदने वाला चालक किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरुषोत्तमपुर में बीते 7 जून 2021 की तिथि को गांव-गांव साइकिल से घूम कर सिंगार का सामान बेचने वाले एक बुजुर्ग को एक ट्रैक्टर चालक के द्वारा ट्रैक्टर से रौद देने के दौरान मौत हो गई थी, उक्त ट्रैक्टर चालक लंबे समय से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी, जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार आरोपी ग्राम मदुरना के निवासी बब्बन प्रजापति के पुत्र प्रदीप प्रजापति बताए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक
गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक

ज्ञात हो कि बीते 7 जून 2021 की तिथि को दिन के 11 बजे ग्राम सिकंदरपुर के निवासी अख्तर राय पिता स्वर्गीय इस्माइल राय साइकिल से फेरी करके वापस लौट रहे थे, उस दौरान पुरुषोत्तमपुर पीपल पेड़ के पास पूरब की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही है एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को बुरी तरह रौंद दिया था, जिसमें अख्तर राय बुरी तरह जख्मी हो गए थे, स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल उन्हें इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

जिसके बाद इस मामले को लेकर मृतक के पुत्र शरफे आलम के द्वारा चैनपुर थाना में आवेदन देकर ग्राम मदुरना के निवासी बब्बन प्रजापति के पुत्र प्रदीप प्रजापति के ऊपर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का आरोप लगाते हुए ट्रैक्टर की टक्कर से इनके पिता की मौत हो जाने की बात बता प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि साइकिल से गांव में घूमकर सिंगार का सामान बेचने वाले ग्राम पुरुषोत्तमपुर के निवासी अख्तर राय को ट्रैक्टर चालक के द्वारा धक्का मार दिया गया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी, मामले में मृतक के पुत्र के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, जिसमें ग्राम मदुरना के निवासी प्रदीप प्रजापति पर आरोप लगाए गए थे।

मामले में प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की जा रही थी, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी भी की गई, जिसमें यह जानकारी मिली कि उक्त आरोपी दुर्घटना को अंजाम देने के बाद किसी अन्य राज्य में फरार हो गया है, पुलिस के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही थी, मंगलवार कि सुबह जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त युवक गांव पर आया हुआ है जहां तत्काल पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले में कार्रवाई करते हुए उसे भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version