Home मुजफ्फरपुर सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के आधार पर बच्ची का...

सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के आधार पर बच्ची का हुआ ऑपरेशन

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल से एक बड़ी लापरवाही सामने आ रहा है, जंहा अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के आधार पर एक मासूम बच्ची का ऑपरेशन कर दिया गया है। वही ऑपरेशन होने एक बाद बच्ची के परिजनों को बताया गया कि बच्ची को अपेंडिक्स नहीं है। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार से मिलकर इस संबंध में शिकायत की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पीड़ित बच्ची की मां सुनीता देवी ने बताया कि मेरी पुत्री के पेट में दर्द हो रहा था। जिसका सदर अस्पताल में जांच कराया गया एवं अल्ट्रासाउंड जांच किया गया। जिसके बाद डॉक्टर को रिपोर्ट दिखाया तो  उन्होंने बताया कि अपेंडिस है, जिसके बाद सर्जरी के पास गए वहां भी बोला की अपेंडिस है। जिसके बाद 8 दिन दावा खाकर आने को बोला। वही समय पूरा होने के बाद 18 तारीख को पुत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद 19 तारीख को ऑपरेशन हुआ।

किन्तु अपेंडिस नहीं निकला। मामले के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि मरीज के परिजन के द्वारा बताया गया कि अल्ट्रासाउंड कराया गया। जिसमें अपेंडिस लिखा हुआ है। उसके तहत ऑपरेशन करवाया गया। ऑपरेशन सदर अस्पताल में हुआ है। पूरी मामले को लेकर रिपोर्ट मांगा गया है। मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की करवाई की जायेगी।

 

 

 

 

Exit mobile version